Vistaar NEWS

जडेजा की PC के बाद एक और विवाद, टीम इंडिया को प्रैक्टिस के लिए मिली यूज्ड पिच, विवादों ने बढ़ाई गर्मी

IND vs AUS 4th Test

क्रिकेटर रोहित शर्मा

IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में शुरू होने वाला है. इस मैच से पहले पिच को लेकर एक नया विवाद उठ खड़ा हुआ है, जिससे क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है. भारतीय टीम ने हाल ही में प्रैक्टिस के लिए जो पिचें इस्तेमाल की, वह टर्निंग ट्रैक थीं. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को नई पिच मिली. अब इसी को लेकर बवाल शुरू हो गया है.

प्रैक्टिस पिचों को लेकर क्या है मामला?

शनिवार और रविवार को भारतीय टीम को जो पिचें प्रैक्टिस के लिए दी गईं, वे काफी पुरानी और इस्तेमाल की हुई थीं. इस वजह से भारतीय तेज गेंदबाजों जैसे जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, और आकाश दीप को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. गेंदें कमर तक उछल रही थीं और एक बार तो थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट दयानंद गरानी की गेंद रोहित शर्मा के घुटने पर भी लग गई, हालांकि इसमें कोई गंभीर चोट नहीं आई. रोहित शर्मा ने फिर से प्रैक्टिस जारी रखी.

हालांकि, आकाश दीप ने इस पिच को लेकर एक दिलचस्प बयान दिया. उन्होंने कहा कि यह पिच शायद सफेद गेंद के मैचों के लिए तैयार की गई थी, क्योंकि गेंदें अपेक्षाकृत नीची रह रही थीं. आकाश दीप का यह बयान सवालों के घेरे में है क्योंकि इससे यह संकेत मिलता है कि भारतीय टीम को सही पिच पर प्रैक्टिस करने का मौका नहीं मिला.

ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिली नई पिचें

वहीं, जब सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने प्रैक्टिस शुरू की, तो उन्हें ताजातरीन और फ्रेश पिचें मिलीं, जिन पर तेज गेंदबाजों को काफी पेस और बाउंस मिल रहा था. इससे भारतीय टीम के समर्थकों में यह सवाल उठने लगा कि क्या मेज़बान टीम को विशेष रूप से फायदा पहुंचाने के लिए पिच का चयन किया गया है.

इस पर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के क्यूरेटर मैट पेज ने सफाई दी. उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में प्रैक्टिस पिचें हमेशा मैच से तीन दिन पहले तैयार की जाती हैं, ताकि वे ताजगी बनाए रखें. उनके अनुसार, अगर भारतीय टीम को 23 दिसंबर को प्रैक्टिस का मौका मिलता, तो उन्हें भी नई पिचें मिलतीं. पेज ने यह भी कहा कि यह प्रक्रिया सभी टीमों के लिए समान है और उन्होंने भारतीय टीम के प्रैक्टिस शेड्यूल के अनुसार पिचों का चुनाव किया था.

क्या होगा अगले दिनों में?

अब यह देखना होगा कि भारतीय टीम को 24 दिसंबर को फिर से प्रैक्टिस के लिए कैसी पिच मिलती है. भारत ने रविवार को प्रैक्टिस से ब्रेक लिया था, लेकिन 24 दिसंबर को अभ्यास करने उतरेगी. इस बीच, भारतीय टीम को मेलबर्न टेस्ट से पहले एक मजबूत रणनीति बनानी होगी, क्योंकि इस पिच विवाद के चलते टीम इंडिया के मनोबल पर असर पड़ सकता है.

यह विवाद पहले ही काफी गर्मा चुका है, और अब सभी की नजरें इस बात पर होंगी कि आगामी टेस्ट मैच में पिच की स्थिति क्या होती है और दोनों टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा कैसे विकसित होती है.

यह भी पढ़ें: ‘Yashu di Balle-Balle’ का हिट ट्रैक या कुछ और? जानिए पंजाब में चल रहा है कौन सा ‘खेल’

जडेजा का विवाद

बताते चलें कि मेलबर्न टेस्ट से पहले रवींद्र जडेजा को लेकर भी एक विवाद उठ चुका है. दरअसल, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जडेजा ने कुछ टिप्पणियां की थीं, जिनकी वजह से माहौल गर्म हो गया था. जडेजा ने अपनी फॉर्म और टीम में अपनी भूमिका को लेकर कुछ सवाल उठाए थे, जिससे मीडिया और क्रिकेट विशेषज्ञों ने काफी सुर्खियां बनाई. हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी बातों को स्पष्ट किया और कहा कि उनका इरादा किसी को आहत करने का नहीं था.

Exit mobile version