IND vs AUS: गाबा में खेला जा रहा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरे टेस्ट ड्रॉ हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 275 रन को लक्ष्य दिया था. राहुल और जायसवाल भारत के लिए ओपनिंग करने उतरे थे. बारिश के चलते खेल रुकने तक भारत ने 2 ओवर के खेल में 8 रन बनाए. खेल फिर से शुरु नहीं हो सका और मैच ड्रॉ हो गया. अब तक इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन (409) बनाने वाले ट्रेविस हेड, इस मैच में मैन ऑफ द मैच बने. ट्रेविस हेड ने गाबा टेस्ट की पहली पारी में 152 और दूसरी पारी में 17 रन बनाए.
ऐसा रहा मैच का हाल
गाबा टेस्ट के पहले दिन बारिश की वजह से केवल 13 ओवर का खेल हो पाया था. दूसरे दिन ऑस्ट्र्रेलिया ने शानदार वापसी की और शुरुआती झटकों के बाद के बड़े स्कोर बनाया. हेड और स्मिथ के बीच 241 रनों की बड़ी पार्टनरशिप हुई. दोनों ने शतक जड़े और इस साल पहली बार ऑस्ट्र्रेलिया के स्कोर को 400 पार ले जाने में बड़ा योगदान दिया और पहली पारी में 445 रन का बड़ा स्कोर बनाया.
जबाव में भारतीय टीम की बल्लेबाजी निराशाजनक रही. भारत ने 260 रन बनाए, फऑलोऑन बचाने कि लिए भी जदोजहत करनी पड़ी. ऑस्ट्र्रेलिया ने दूसरी पारी में 89 रन पर 7 विकेट गवाकर पारी घोषित कर दी. बारिश के चलते ये टेस्ट मैच फिर ड्रॉ हो गया.
यह भी पढ़ें: Ravi Ashwin ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, गाबा टेस्ट के बाद ऐलान कर हुए भावुक