IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 184 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार ने न केवल सीरीज में भारत को 2-1 से पीछे कर दिया, बल्कि आईसीसी WTC के फाइनल की उम्मीदों को भी बड़ा झटका दिया. मैच के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में हेड कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगाई.
गंभीर ने टीम को दी कड़ी चेतावनी
गौतम गंभीर, जो पिछले छह महीनों से भारतीय टीम के हेड कोच हैं, ने हार के बाद खिलाड़ियों को चेतावनी देते हुए कहा, “अब बहुत हो गया. जो खिलाड़ी टीम प्लान के अनुसार नहीं खेल सकते, उन्हें ‘थैंक यू’ बोल दिया जाएगा.” इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में नेचुरल गेम खेलने के नाम पर लापरवाही करने वाले खिलाड़ियों, जैसे ऋषभ पंत और विराट कोहली, पर अपना गुस्सा निकाला.
नेचुरल गेम के नाम पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं
मेलबर्न टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने जिस तरह से अपने विकेट गंवाए, उससे गौतम गंभीर नाराज दिखे. गंभीर ने विशेष रूप से “नेचुरल गेम” के नाम पर अपने प्लान से हटकर खेलने वाले खिलाड़ियों को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि टीम के प्लान और मैच की परिस्थितियों को अनदेखा करना स्वीकार्य नहीं है.
विराट कोहली पूरी सीरीज में ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर बार-बार आउट होते रहे, जबकि ऋषभ पंत ने पेसर्स के खिलाफ लैप शॉट खेलने की कोशिश में अपने विकेट गिफ्ट कर दिए. यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ी भी लापरवाही भरे शॉट्स खेलकर अपना विकेट गंवाते नजर आए.
6 महीने की छूट खत्म
गौतम गंभीर ने अपने बयान में साफ किया कि उन्होंने पिछले छह महीनों में टीम को अपनी शैली में खेलने की पूरी आजादी दी, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा. उन्होंने कहा, “अब टीम को मेरे मुताबिक खेलना होगा. जो खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में तय प्लान के अनुसार नहीं खेलेंगे, उनके लिए टीम में जगह नहीं होगी.”
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी में खेला जाएगा पिंक टेस्ट, जानें क्या है इसकी कहानी