IND vs AUS: मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भारत ने 9 विकेट गवाकर 358 रन बना लिए हैं. युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी ने शतक जड़ दिया है. अपना चौथा टेस्ट खेल रहे रेड्डी ने 176 गेंदों में 10 चौकों और एक छक्के के साथ 105 रन बना कर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रेड्डी ने वाशिंगटन सुंदर के साथ 127 रन की अहम पार्टनरशिप बनाई.
ऑस्ट्रेलिया में 8वें नंबर पर शतक लगाने वाल पहले खिलाड़ी
नीतीश कुमार रेड्डी ने इस शतक के साथ कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में 8वें नंबर पर शतक लगाने वाल पहले खिलाड़ी हैं. साथ ही रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं. रेड्डी ने ये कारनामा 21 साल 214 दिन की उम्र में किया. ये रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने ये कारनामा 18 साल 253 दिन की उम्र में किया था.
इस सीरीज में भारत के टॉप स्कोरर
नीतीश कुमार रेड्डी ने अब तक इस सीरीज में खेली 6 पारियों में 284 रन बनाए हैं. जो भारत के लिए सबसे ज्यादा है. रेड्डी ने 71 के औसत से बल्लेबाजी की है और पर्थ टेस्ट से ही भारत के लिए एक अहम रोल निभाया है.