IND vs AUS: ब्रिस्बेन के गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर है और भारत पीछे है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने चौथ दिन टी तक 7 विकेट गवाकर 201 रन बना लिए हैं. भारत के सामने फॉलोऑन से बचने के लिए 45 रन बनाने का दबाव है.
हालांकि भारत के लिए राहत की बात यह है कि टेस्ट मैच में केवल एक दिन का खेल बाकी है और आखिरी दिन में बारिश की संभावना जताई जा रही है. अगर बारिश की वजह से मैच ड्रॉ रहता है तो भारतीय टीम को राहत मिल सकती है. लेकिन अगर भारतीय टीम इस टेस्ट को हार जाती है तो WTC फाइनल में पहुंचने की संभावना कम हो जाएगी.
क्या होगा अगर गाबा टेस्ट ड्रॉ या भारत हार जाता है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के लिए यह सीरीज करो या मरो की स्थिति बव गई है. भारतीय टीम अगर गाबा टेस्ट को ड्रॉ कराने में सफल हो जाती है. तो WTC फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को सीरीज के बचे हुए दोनों टेस्ट मैच जीतने होंगे. भारतीय टीम अगर गाबा हार जाती है तो अगले दो टेस्ट जीतकर ये उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में श्रीलंका कम से कम एक टेस्ट ड्रॉ कराए.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अगर 2-2 पर ड्रॉ होती है, तो भारत के फाइनल में पहुंचने की संभावना बची रह सकती है. लेकिन इसके लिए श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 या 2-0 से जीतना होगा.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS LIVE: गाबा टेस्ट में भारत ने 209 रनों पर गंवाए 8 विकेट, फॉलोऑन से अभी भी 37 रन दूर टीम इंडिया
WTC पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका का दबदबा
फिलहाल WTC पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका टॉप पर है. साउथ अफ्रीका ने 10 मैचों में 6 जीत, 3 हार और 1 ड्रॉ के साथ 76 अंक हासिल किए हैं और उनका जीत प्रतिशत 63.33% है. ऑस्ट्रेलिया 14 मैचों में 9 जीत, 4 हार और 1 ड्रॉ के साथ 102 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 60.71% है.
वहीं, भारतीय टीम तीसरे स्थान पर है. भारत का जीत प्रतिशत 57.29% है. श्रीलंका चौथे स्थान पर है, लेकिन उनकी फाइनल में पहुंचने की संभावना लगभग समाप्त हो चुकी है. श्रीलंका के 45.45% अंक हैं और अधिकतम 53.85% अंक तक पहुंच सकते हैं. इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की टीमें पहले ही फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं.