Vistaar NEWS

IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में भारत की हार, 10 साल बाद गंवाई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, ऑस्ट्रेलिया की WTC फाइनल में एंट्री

Australia

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

IND vs AUS: सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवे और आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 162 रन का लक्ष्य दिया था. कंगारुओं ने 4 विकेट गवाकर टारगेट हासिल कर लिया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.

सिडनी में हार के बाद भारत का WTC फाइनल में क्वालीफाई करने का सपना भी टूट गया है. ऑस्ट्रेलिया ने जून में होने वाले फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. WTC का तीसरा फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11-15 जून को लोर्ड्स में खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को सिडनी टेस्ट में मैन ऑफ द मैच चुना गया. बोलैंड ने मैच की दोनों पारियों में 10 विकेट निकाले. वहीं, इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. बुमराह ने इस सीरीज में 13 के औसत से 32 विकेट निकाले.

लगातार चार सीरीज बाद हारी भारतीय टीम

2014 – ऑस्ट्रेलिया
2017 – भारत
2018 – भारत
2020 – भारत
2023 – भारत
2025 – ऑस्ट्रेलिया

यह भी पढ़ें‘मैं कहीं नहीं जा रहा…’ संन्यास की अटकलों पर बोले Rohit Sharma, बताया क्यों सिडनी टेस्ट में बाहर बैठने का लिया फैसला

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान) और मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल  स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.

Exit mobile version