Vistaar NEWS

IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को भारतीय टीम दे सकती है झटका, खिलाड़ियों की फॉर्म से जूझ रहे मेजबान

Indian Cricket Team

भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs AUS: भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहला मैच जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरा टेस्ट एडिलेड में 6 दिसंबर से पिंक बॉल से डे-नाइट फॉर्मेट में खेला जाएगा. पिंक बॉल टेस्ट में अब तक भारतीय टीम ने 4 मैच खेले हैं, जिनमें तीम में जीत मिली है. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई टीम इस फॉर्मेट में बेहद मजबूत मानी जाती है.

भारततीय टीम को जो एक हार पिंक बॉल टेस्ट में मिली है, वो भी ऑस्ट्रेलिया के हाथों. ऐसे में भारतीय टीम को इस चुनौती से पार पाना होगा. पर्थ में भारतीय टीम ने पहली पारी के बाद मैच को एकतरफा कर दिया था. ऑस्ट्रेलिया को शर्मनाक हार मिली. कोहली, जायसवाल , राहुल और रेड्डी ने शानदार बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. कप्तान बुमराह, सिराज और राणा ने गेंद से मैच को रुख मोड़ दिया.

एडिलेड में कौन पड़ेगा भारी

रिकॉर्ड्स को देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया भारत पर भारी पड़ सकती है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फॉर्म से जूझ रहे हैं. जोश हेजलबुड के बाहर होने के बाद अब गेंजबाजी पर भी दबाव होगा. वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम खेल के हर लेवल पर मेजबानों से आगे नजर आ रही है.

पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन

डे-नाइट टेस्ट के इतिहास में अब तक 10 टीमों के बीच कुल 22 मैच खेले गए हैं, जिसमें कुल 27 शतक लगे हैं. लेकिन भारतीय टीम के हिस्से में अब तक सिर्फ 1 शतक आया है. यह शतक विराट कोहली ने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में लगाया था, जहां उन्होंने 136 रनों की पारी खेली थी.

एडिलेड टेस्ट की चुनौतियां

एडिलेड में होने वाला यह पिंक बॉल टेस्ट भारतीय टीम के लिए आसान नहीं होगा. भारतीय गेंदबाजों को कंगारू बल्लेबाजों को सस्ते में आउट करना होगा. वहीं, विराट कोहली की बल्लेबाजी पर पूरी टीम का दारोमदार रहेगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम की ताकत उसकी पिंक बॉल में शानदार रिकॉर्ड और घरेलू परिस्थितियां हैं. वहीं, भारत को अपनी कमजोरियों पर काम करके इतिहास रचना होगा.

यह भी पढ़ें: ओलंपिक मेडलिस्ट PV Sindhu करेंगी शादी, जानें कौन हैं उनके होने वाले पति

क्या कोहली करेंगे कमाल?

विराट कोहली भारतीय टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, और उनका पिंक बॉल टेस्ट में प्रदर्शन शानदार रहा है. एडिलेड में भारतीय फैंस को उम्मीद है कि कोहली अपनी बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को चुनौती देंगे. इस टेस्ट में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.

Exit mobile version