Vistaar NEWS

IND vs AUS: टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों की खराब फॉर्म जारी, पर्थ में डक पर आउट होने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा

Indian Cricket Team

भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs AUS: भारतीय टीम के लिए साल 2024 की टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी निराशाजनक रही है. घर और विदेशी धरती, दोनों जगह टीम इंडिया के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भी यह कहानी दोहराई गई. भारतीय टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 150 रनों पर सिमट गई. इस पारी में दो खिलाड़ी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इस खराब प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम ने अपने 41 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

डक पर लौटने वाले बल्लेबाजों की बढ़ती संख्या

साल 2024 में अब तक कुल 18 भारतीय खिलाड़ी इस साल टेस्ट क्रिकेट में डक पर आउट हो चुके हैं. यह आंकड़ा भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा है. इससे पहले 1983 और 2008 में यह संख्या 17 थी. पर्थ टेस्ट के दौरान यह लिस्ट और लंबी हो गई जब अपने करियर का दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे देवदत्त पड्डिकल 23 गेंदों का सामना करने के बाद बिना खाता खोले आउट हो गए.

पर्थ टेस्ट में गेंदबाजों का प्रदर्शन

हालांकि, बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने टीम को मुकाबले में बनाए रखा. जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 67 रनों पर उनके 7 विकेट गिरा दिए. बुमराह ने खास तौर पर ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करते हुए टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले BCCI ने उठाया बड़ा कदम, अगले तीन आईपीएल सीजन का विंडो खुला

एक साल में टेस्ट में सबसे ज्यादा भारतीय टीम की डक

साल 2024 – 18 डक अब तक
साल 1983- 17 डक
साल 2024 – 17 डक
साल 2011 – 16 डक
साल 2014 – 16 डक
साल 2021 – 16 डक

Exit mobile version