Vistaar NEWS

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 150 रनों पर सिमटी, कंगारुओं के आगे पंत-रेड्डी ही टिक पाए

Austarlia

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम

IND vs AUS: पर्थ में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में भारत की शुरुआत खराब रही है. भारतीय टीम 150 रन पर ऑल-आउट हो गई. रेड्डी ने डेब्यू करते हुए सबसे ज्यादा 44 रन की पारी खेली. रेड्डी ने पंत के साथ 48 रन की पार्टनरशिप की और भारत के लिए अहम रन जोड़े. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस मैच में भी फ्लॉप हो गए. कोहली मात्र 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही युवा यशस्वी जयसवाल और देवदत्त पडिक्कल बिना खाता खोले ही लौट गए. कोहली 5, जुरेल 11, सुंदर 4, बुमराह ने 8 और राणा ने 7 रन बनाए. केएल राहुल ने पंत के साथ साझेदारी करके 3 चौकों से साथ 26 रन बनाए. पंत ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए. इस पारी में पंत ने 3 चौके और 1 छक्का लगाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क ने 3, हेजलबुड ने 4, कमिंस ने 2 और मार्श ने 2 विकेट झटके.

दोनों टीमों की पलेइंग-11

भारत: केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रित बुमरा (सी), मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: बुमराह और अश्विन के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका, कपिल देव और बिशन सिंह बेदी को छोड़ सकते हैं पीछे

Exit mobile version