IND vs AUS: मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भारत को शर्मनाक हार मिली है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रनों से बड़ी हार दी है. इसके साथ ही सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. कंगारुओं ने भारत को 340 रनों का लक्ष्य दिया था. भारतीय टीम केवल 155 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को बॉक्सिंग डे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. कमिंस ने इस मैच में 6 विकेट और 57 रन बनाए.
बल्लेबाजी बनी हार की वजह
मेलबर्न में हार के साथ ही इस सीरीज में एक और मैच भारतीय टीम की खराब बल्लेबाजी की भेंट चढ़ गया. 340 रनों की पीछा कर रही भारतीय टीम के केवल 2 बल्लेबाज ही डबल डिजिट स्कोर बना पाए. यशस्वी जयसवाल ने दमदार 84 रन की पारी खेली पर अंपायर के खराब फैसले के चलते आउट हो गए. ऋषभ पंत ने भी शानदार 30 रनों का पारी खेली. इन दोनों के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज मैच में रन नहीं बना पाए.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: जायसवाल के तीन कैच छोड़ने पर झल्लाए रोहित शर्मा, जानिए इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने क्या कहा
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड