IND vs AUS: पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन के दूसरे सेशन में भारत ने 487 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है. ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 534 रन चाहिए. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन यशस्वी जयसवाल (161) और विराट कोहली ने 100 रन बनाए. विराट कोहली ने इस मैच में अपने करियर का 81वां शतक जड़ दिया. यह शतक विराट के टेस्ट करियर का 30वां शतक है.
भारत के पास 534 रनों की बड़ी बढ़त है. ऑस्ट्रेलिया में अब तक का सबसे सफल चेज 414 रनों का है, जो साल 2008 में साउथ अफ्रीका ने किया था. ऐसे में भारत इस टेस्ट में काफी आगे है. चौथी पारी में 534 रन चेज कर पाना दुनिया की किसी भी टीम के लिए भी आसान नहीं होगा.
Hello Australia 🇦🇺
KING KOHLI has brought up his 7th Test century on Aussie soil and second at the Perth Stadium. A classic knock from the champion batter 🫡🫡
Live – https://t.co/gTqS3UPruo… #AUSvIND | @imVkohli pic.twitter.com/QHMm7vrhcw
— BCCI (@BCCI) November 24, 2024
जायसवाल तोड़ा 47 साल पुराना रिकॉर्ड
पहली पारी में बिना खाता खोले ही आउट हो हुए, यशस्वी जयसवाल ने दूसरी पारी में अपने करियर का चौथा शतक लगा दिया है. जयसवाल इस पारी में 13 चौके और 3 छक्कों के साथ 150 रन बना चुके हैं. कोहली 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
यशस्वी जयसवाल जो बड़े शतक बनाने के लिए जाने जाते हैं. अब तक अपने करियर में चार शतक लगा चुके हैं. जायसवाल के चाक शतक में से चार में स्कोर 150 प्लस रहा है, जिसमें 2 दोहरे शतक भी शामिल हैं.
जायसवाल इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में खेले पहले मैच में शतक लगाने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. मोटगनहल्ली जयसिम्हा और सुनील गावस्कर ने भी ऑस्ट्रेलिया में खेले पहले मैच में शतक लगाया है. गावस्कर ने ऐसा 1977 में किया था.
दोनों टीमों की पलेइंग-11
भारत: केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रित बुमरा (सी), मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ में जायसवाल का जलवा, गौतम गंभीर का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा