Vistaar NEWS

IND vs AUS: एडिलेड में जसप्रीत बुमराह ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, 21वीं सदी में पहली बार हुआ ऐसा

Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह

IND vs AUS: एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. कप्तान रोहित शर्मा द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेने के बाद टीम इंडिया ने पहली पारी में 180 रन बनाए, लेकिन इस मैच का असली आकर्षण जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन रहा.

टेस्ट क्रिकेट में बना नया रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. उन्होंने पहले दिन उस्मान ख्वाजा को आउट किया और फिर दूसरे दिन नाथन मैकस्वीनी और स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को भी पवेलियन भेज दिया. इस बेहतरीन प्रदर्शन के साथ बुमराह ने 2024 में टेस्ट क्रिकेट में कुल 52 विकेट अपने नाम किए.

बुमराह के इस प्रदर्शन ने उन्हें भारतीय तेज गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंचा दिया. उन्होंने जहीर खान का 2002 में एक कैलेंडर ईयर में लिए गए 51 विकेटों का रिकॉर्ड तोड़ा. यह उपलब्धि उन्हें 21वीं सदी में एक कैलेंडर वर्ष में 52 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बनाती है.

एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट (2000 के बाद)

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया को स्कोर 300 के पार, ट्रेविस हेड ने जड़ा दमदार शतक, 120 रन की बनाई बढ़त

Exit mobile version