Vistaar NEWS

IND vs AUS: मेलबर्न में Jasprit Bumrah ने किया बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने

Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह

IND vs AUS: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी शानदार गेंदबाजी से टेस्ट क्रिकेट में एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन उन्होंने ट्रेविस हेड का विकेट लेकर अपने टेस्ट करियर में 200 विकेट पूरे किए. जसप्रीत बुमराह भारत के छठे तेज गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे किए. उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के बाद भारत के लिए सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया.इसके साथ ही बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में कई नए कीर्तिमान स्थापित किए और भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज कर लिया.

20 से कम औसत के साथ 200 विकेट

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में जसप्रीत बुमराह पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने 20 से कम के औसत के साथ 200 विकेट पूरे किए हैं. बुमराह ने 19.56 के औसत से यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जो एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के महान गेंदबाज ज्योल गार्नर के नाम था, जिनका औसत 20.34 था.

टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट तक पहुंचने का औसत

  1. जसप्रीत बुमराह – 19.56
  2. ज्योल गार्नर – 20.34
  3. शॉन पोलाक – 20.39
  4. वकार यूनिस – 20.61

सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज

बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने के लिए केवल 8484 गेंदें फेंकी हैं. इस के साथ वह सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए. इस सूची में पहला स्थान वकार यूनिस के नाम है, जिन्होंने यह आंकड़ा केवल 7725 गेंदों में हासिल किया था.

टेस्ट में सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज

  1. वकार यूनिस (पाकिस्तान) – 7725 गेंदें
  2. डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका) – 7848 गेंदें
  3. कगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका) – 8153 गेंदें
  4. जसप्रीत बुमराह (भारत) – 8484 गेंदें

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न में भारत की वापसी, बुमराह ने तोड़ी कंगारुओं की कमर, ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिरे

कुंबले को छोड़ा पीछे

जसप्रीत बुमराह ने सेना देशों में 142 विकेट पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ बुमराह ने भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है. कुंबले ने सेना देशों में 141 विकेट निकाले थे. एशियाई खिलाड़ियों में सेना देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तानी तेज गेंजबाज वसीम अकरम के नाम है. अकरम ने 146 विकेट निकाले थे. बुमराह इसी सीरीज में इस रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं.

SENA में एशियाई खिलाड़ियों द्वारा सर्वाधिक टेस्ट विकेट

  1. वसीम अकरम – 146
  2. जसप्रीत बुमराह – 142
  3. अनिल कुंबले – 141
  4. इशांत शर्मा – 130
Exit mobile version