Vistaar NEWS

IND vs AUS: रोहित-गिल की एंट्री पर टीम से कौन से दो खिलाड़ी होंगे बाहर? बड़ी भूमिका में नजर आ सकते हैं KL Rahul

Rohit Sharma

रोहित शर्मा

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच गावस्कर-बॉर्डर टेस्ट ट्रॉफी का दूसरा मुकबला एडिलेड में खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले भारत ने PMXI के साथ एक अभ्यास मैच खेला, जिसमें भारतीय टीम ने जीत दर्ज की. लेकिन इस मैच में ऐसा कुछ हुआ, जिसके बाद ये कयास लगाए जाने लगे हैं कि टीम ने नियमित कप्तान रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करने के बजाय 4 नंबर पर खेल सकते हैं.

केएल राहुल कर सकते हैं पारी की शुरुआत

दरअसल, PMXI के खिलाफ यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पारी की शुरुआत करने उतरे थे. वहीं रोहित शर्मा चार नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. हालांकि, रोहित शर्मा 3 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद से ही ऐसी चर्चाएं तेज हो गईं कि केएल राहुल को डे-नाइट टेस्ट मैच में भी ओपनिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है. राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में 26 और 77 रनों की पारी खेली थी. वहीं जायसवाल ने 161 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर इतिहास रच दिया था.

एडिलेड टेस्ट में रोहित शर्मा की कप्तान के तौर पर वापसी भी तय है. पहले मुकाबले में उनकी गैर-मौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी और टीम को पर्थ में बड़ी जीत दिलाई थी. बुमराह ने इस मैच में 8 विकेट लिए थे. वहीं उनकी कप्तानी की भी जमकर तारीफ हुई थी.

दूसरी तरफ, रोहित के आने के बाद टीम में भी बदलाव होने वाला है. उनकी वापसी के बाद एक प्लेयर को अपनी जगह गंवानी पड़ेगी. ऐसे में देवदत्त पडिक्कल को अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है. लेकिन, शुभमन गिल ने अभ्यास मैच में शानदार खेल दिखाया था और 62 गेंदों पर 50 रन बनाए थे. ऐसे में उनकी दावेदारी भी तगड़ी है. ऐसे में रोहित शर्मा के लिए मुश्किल ये है कि वे प्लेइंग 11 से किसे बाहर करेंगे.

ये भी पढ़ें: WTC Final की रेस हुई रोचक! न्यूजीलैंड पर इंग्लैंड की जीत से पॉइंट्स टेबल में फेरबदल, जानें भारत की स्थिति

पडिक्कल-जुरेल हो सकते हैं बाहर

पडिक्कल की जगह पर रोहित की वापसी तो तय है. लेकिन, शुभमन गिल को टीम में शामिल करने के लिए ध्रुव जुरेल को अपनी पोजिशन गंवानी पड़ेगी। हालांकि, प्रदर्शन की बात करें तो ध्रुव जुरेल और पडिक्कल दोनों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था. जुरेल ने पहले टेस्ट में 11 और 1 रन बनाए थे. वहीं पडिक्कल ने 0 और 25 रन बनाए थे. ऐसे में माना जा रहा है कि गिल और रोहित के लिए इन दोनों खिलाड़ियों को अपनी जगह खाली करनी पड़ेगी.

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना रखी है और एडिलेड में मेजबानों के साथ उन्हें डे-नाइट टेस्ट खेलना है. एक तरफ, मेजबान टीम इस मुकाबले को जीत कर वापसी करना चाहेगी, तो दूसरी तरफ भारत इस टेस्ट को जीतता है तो WTC रैंकिंग में उसकी स्थिति और बेहतर होगी. भारत फिलहाल, एक नंबर पर कायम है जबकि ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है.

Exit mobile version