IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक और ऐतिहासिक शतक जड़ा. कोहली ने 143 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक पूरा किया. इस शानदार पारी के साथ उन्होंने पिछले 1 साल से चला आ रहा शतक का सूखा खत्म हो गया है. विराट का आखिरी टेस्ट शतक जुलाई 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ आया था. कोहली के नाम अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 81 शतक हो गए हैं.
Test Century No.30!
All hail, King Kohli 🫡👏👌
Live – https://t.co/gTqS3UPruo…… #AUSvIND pic.twitter.com/VkPr1YKYoR
— BCCI (@BCCI) November 24, 2024
कोहली ने बनाए ये रिकॉर्ड
विराट कोहली अब ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिय के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के महान बल्लेबाज जैक होब्स का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम 9 शतक थे. कोहली ने इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया में तीनों फॉर्मेट में कुल 10 शतक पूरे कर लिए हैं.
इसके साथ ही कोहली ने महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ दिया है. ब्रैडमैन ने अपने करियर में कुल 29 टेस्ट शतक लगाए थे, विराट अब 30 टेस्ट शतकों के साथ उनसे आगे निकल गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में कोहली अब सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बन गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 7 टेस्ट शतक लगाए हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर (6) और सुनील गावस्कर (5) उनसे पीछे हैं.
भारतीय बल्लेबाजों में कोहली चौथे स्थान पर
1. सचिन तेंदुलकर – 51 शतक
2. राहुल द्रविड़ – 36 शतक
3. सुनील गावस्कर – 34 शतक
4. विराट कोहली – 30 शतक
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ में विराट कोहली का दमदार शतक, भारत ने दिया 534 का टारगेट, बुमराह-सिराज ने कंगारुओं को दिए 3 झटके