IND vs AUS: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए गाबा टेस्ट बेहद खास होने वाला है. गाबा टेस्ट में उतरते ही कोहली एक नया इतिहास रच देंगे. यह टेस्ट मैच विराट कोहली के करियर का 121वां टेस्ट होगा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका 28वां टेस्ट मैच. इसके साथ ही कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 मैच खेलने वाले दुनिया के केवल दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.
तेंदुलकर के क्लब में शामिल होंगे कोहली
अब तक यह रिकॉर्ड सिर्फ सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में कुल 110 मैच खेले थे. विराट कोहली इस आंकड़े के करीब पहुंचने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. उनके द्वारा खेले गए 99 मैचों में 27 टेस्ट, 49 वनडे और 23 टी20 मुकाबले शामिल हैं. गाबा टेस्ट में उतरने के साथ ही कोहली इस ऐतिहासिक क्लब में शामिल हो जाएंगे. पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 91 मैच खेलें हैं, वो ओवरऑल चौथे स्थान पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर- 110
विराट कोहली- 99
डेसमंड हेन्स- 97
महेंद्र सिंह धोनी- 91
विवियन रिचर्ड्स- 88
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: गाबा टेस्ट के लिए टीम इंडिया में होंगे बदलाव! रोहित कर सकते हैं पारी की शुरुआत, देखें संभावित प्लेइंग 11
गाबा में कोहली से हैं बड़ी उम्मीदें
पहले टेस्ट मैच में कोहली ने दूसरी पारी में शानदार शतक लगाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि, दूसरे टेस्ट मैच में गुलाबी गेंद के सामने उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा. अब गाबा टेस्ट में कोहली के पास बल्ले से दमदार वापसी करने का मौका होगा. कोहली अगर गाबा में फ्लॉप रहते हैं, तो भी कोहली सचिन के साथ इस क्लब में शामिल हो जाएंगे.