Vistaar NEWS

IND vs AUS: गाबा टेस्ट में चौथे दिन का खेल खत्म, बुमराह-आकाशदीप ने बचाया फॉलोऑन, भारत का स्कोर 252-9

BCCI

जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्र्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरे टेस्ट गाबा में खेला जा रहा है. सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. चौथे दिन भारत ने पहली पारी में 9 विकेट गवाकर 252 रन बना लिए हैं. बुमराह (10) और आकाशदीप (27) की जोड़ी क्रीज पर है. दोनों ने टीम को फॉलोऑन से बचाया. भारत अभी 193 रन से पीछे है.

गाबा टेस्ट के पहले दिन बारिश की वजह से केवल 13 ओवर का खेल हो पाया था. दूसरे दिन ऑस्ट्र्रेलिया ने शानदार वापसी की और शुरुआती झटकों के बाद के बड़े स्कोर बनाया. हेड और स्मिथ के बीच 241 रनों की बड़ी पार्टनरशिप हुई. दोनों ने शतक जड़े और इस साल पहली बार ऑस्ट्र्रेलिया के स्कोर को 400 पार ले जाने में बड़ा योगदान दिया और पहली पारी में 445 रन का बड़ा स्कोर बनाया.

पढ़ें गाबा टेस्ट के पल-पल का अपडेट विस्तार न्यूज पर

किशन डंडौतिया

चौथे दिन का खेल खत्म

– भारत ने चौथे दिन फॉलोऑन बचाया

– राहुल (84) और जडेजा (77) रनों की अहम पारी खेली

– बुमराह-आकाशदीप ने आखिरी विकेट के लिए 39 रन की पार्टनरशिप की

– जोश हेजलवुड के बची हुई सीरीज से बाहर होेने की संभावना

किशन डंडौतिया

खराब रोशनी के चलते गाबा में रुका खेल, भारत ने बचाया फॉलोऑन, स्कोर 252-9

किशन डंडौतिया

फॉलोऑन बचाने से अभी भी 4 रन दूर टीम इंडिया, भारत को स्कोर 9 विकेट गवाकर 242 रन.

किशन डंडौतिया

फॉलोऑन बचाने से अभी भी 22 रन दूर टीम इंडिया, भारत को स्कोर 9 विकेट गवाकर 222 रन.

किशन डंडौतिया

रविंद्र जडेजा 77 रन बनाकर आउट हुए

किशन डंडौतिया

कमिंस ने ऐसे तोड़ी थी जडेजा और रेड्डी की पार्टनरशिप

किशन डंडौतिया

फॉलोऑन बचाने से अभी भी 37 रन दूर टीम इंडिया, भारत को स्कोर 8 विकेट गवाकर 209 रन.

किशन डंडौतिया

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अब तक सबसे ज्यादा रन ट्रेविस हेड (394) ने बनाए हैं.

किशन डंडौतिया

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चौथे दिन की शुरुआत में ही चोटिल हो गए थे. अब बचे हुए दो टेस्ट में शामिल होने की संभावना कम है.

किशन डंडौतिया

केएल राहुल ने इस सीरीज में अब तक भारत के लिए सबसे ज्यादा 463 गेंदें खेली है.

किशन डंडौतिया

भारत को फॉलो ऑन बचाने के लिए 45 रन चाहिए. टी टाइम पर भारत ने 201 रन बना लिए हैं.

किशन डंडौतिया

चौथे दिन टी ब्रेक तक भारत ने 7 विकेट गवाकर 201 रन बना लिए हैं.

किशन डंडौतिया

भारत को फॉलो ऑन बचाने के लिए 52 रन चाहिए.

किशन डंडौतिया

नीतीश रेड्डी 16 रन बनाकर हुए आउट

Exit mobile version