IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्र्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरे टेस्ट गाबा में खेला जा रहा है. सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. चौथे दिन भारत ने पहली पारी में 9 विकेट गवाकर 252 रन बना लिए हैं. बुमराह (10) और आकाशदीप (27) की जोड़ी क्रीज पर है. दोनों ने टीम को फॉलोऑन से बचाया. भारत अभी 193 रन से पीछे है.
गाबा टेस्ट के पहले दिन बारिश की वजह से केवल 13 ओवर का खेल हो पाया था. दूसरे दिन ऑस्ट्र्रेलिया ने शानदार वापसी की और शुरुआती झटकों के बाद के बड़े स्कोर बनाया. हेड और स्मिथ के बीच 241 रनों की बड़ी पार्टनरशिप हुई. दोनों ने शतक जड़े और इस साल पहली बार ऑस्ट्र्रेलिया के स्कोर को 400 पार ले जाने में बड़ा योगदान दिया और पहली पारी में 445 रन का बड़ा स्कोर बनाया.
पढ़ें गाबा टेस्ट के पल-पल का अपडेट विस्तार न्यूज पर…
चौथे दिन का खेल खत्म
– भारत ने चौथे दिन फॉलोऑन बचाया
– राहुल (84) और जडेजा (77) रनों की अहम पारी खेली
– बुमराह-आकाशदीप ने आखिरी विकेट के लिए 39 रन की पार्टनरशिप की
– जोश हेजलवुड के बची हुई सीरीज से बाहर होेने की संभावना
खराब रोशनी के चलते गाबा में रुका खेल, भारत ने बचाया फॉलोऑन, स्कोर 252-9
फॉलोऑन बचाने से अभी भी 4 रन दूर टीम इंडिया, भारत को स्कोर 9 विकेट गवाकर 242 रन.
फॉलोऑन बचाने से अभी भी 22 रन दूर टीम इंडिया, भारत को स्कोर 9 विकेट गवाकर 222 रन.
रविंद्र जडेजा 77 रन बनाकर आउट हुए
कमिंस ने ऐसे तोड़ी थी जडेजा और रेड्डी की पार्टनरशिप
Pat Cummins breaks the partnership with a corker!#ausvind | #deliveredwithspeed | @nbn_australia pic.twitter.com/v711VoaqJW
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2024
फॉलोऑन बचाने से अभी भी 37 रन दूर टीम इंडिया, भारत को स्कोर 8 विकेट गवाकर 209 रन.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अब तक सबसे ज्यादा रन ट्रेविस हेड (394) ने बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चौथे दिन की शुरुआत में ही चोटिल हो गए थे. अब बचे हुए दो टेस्ट में शामिल होने की संभावना कम है.
केएल राहुल ने इस सीरीज में अब तक भारत के लिए सबसे ज्यादा 463 गेंदें खेली है.
भारत को फॉलो ऑन बचाने के लिए 45 रन चाहिए. टी टाइम पर भारत ने 201 रन बना लिए हैं.
चौथे दिन टी ब्रेक तक भारत ने 7 विकेट गवाकर 201 रन बना लिए हैं.
भारत को फॉलो ऑन बचाने के लिए 52 रन चाहिए.
नीतीश रेड्डी 16 रन बनाकर हुए आउट