IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्र्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरे टेस्ट गाबा में खेला जा रहा है. सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. तीसरे दिन भारत ने पहली पारी में 4 विकेट गवाकर 51 रन बना लिए हैं. केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी क्रीज पर है. भारत अभी 394 रन से पीछे है.
गाबा टेस्ट के पहले दिन बारिश की वजह से केवल 13 ओवर का खेल हो पाया था. दूसरे दिन ऑस्ट्र्रेलिया ने शानदार वापसी की और शुरुआती झटकों के बाद के बड़े स्कोर बनाया. हेड और स्मिथ के बीच 241 रनों की बड़ी पार्टनरशिप हुई. दोनों ने शतक जड़े और इस साल पहली बार ऑस्ट्र्रेलिया के स्कोर को 400 पार ले जाने में बड़ा योगदान दिया और पहली पारी में 445 रन का बड़ा स्कोर बनाया.
पढ़ें गाबा टेस्ट के पल-पल का अपडेट विस्तार न्यूज पर…
गाबा में मैच खराब लाइट के चलते रोका गया है.
गाबा में बारिश थमने के बाद शुरू हुआ खेल, भारत ने 15 ओवर के खेल में 4 विकेट गवाकर 49 रन बनाए
गाबा में बारिश रुकी, 12:20 पर अंपायर करेंगे मैदान का निरिक्षण
गाबा में लगातार हो रही है बारिश, टी ब्रेक तक भारत ने बनाए 48-4
It is still raining in Brisbane and that will be Tea on Day 3.#teamindia 48/4 in the 1st innings
— BCCI (@BCCI) December 16, 2024
Scorecard – https://t.co/dcdiT9NAoa#ausvind pic.twitter.com/Ro6VapMGcw