Vistaar NEWS

IND vs AUS: मेलबर्न टी20 मैच में काली पट्टी के साथ उतरे भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी, जानें वजह

IND vs AUS Melbourne T20 Players Black Armband Reason

काली पट्टी के साथ उतरे भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी

IND vs AUS: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. मेलबर्न में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. दोनों टीमों ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. दूसरे टी20 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काली पट्टी के साथ उतरे हैं.

काली पट्टी के साथ उतरी दोनों टीम

दोनों टीम ऑस्ट्रेलिया के 17 साल के युवा खिलाड़ी बेन ऑस्टिन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 29 अक्टूबर को नेट प्रक्टिस के दौरान गेंद ऑस्टिन के गले पर लग गई थी. जिसके चलते उनकी दुखद मौत हो गई. बता दें कि कल भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों ने भी बेन ऑस्टिन को श्रद्धांजलि दी थी.

बीसीसीआई ने भी बेन को श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पर लिखा, “आस्ट्रेलिया और भारत की टीमें उभरते क्रिकेटर बेन ऑस्टिन को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांध रही हैं, जिनकी नेट्स में गेंद लगने से दुखद मृत्यु हो गई थी.”

यह भी पढ़ें: “चिंता के चलते पूरे समय रोती रही”, सेमीफाइनल में मैच विनिंग इनिंग के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने बताई भावुक होने की वजह

भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमराह

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेज़लवुड

Exit mobile version