Vistaar NEWS

IND vs AUS: ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया में बनाया खास रिकॉर्ड, टेस्ट में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने से चूके

Rishabh Pant

ऋषभ पंत

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. हालांकि, वह टेस्ट क्रिकेट में अपने ही बनाए गए सबसे तेज़ अर्धशतक के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए.

दूसरी पारी में जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए उतरे, तब भारत का स्कोर 78 रन पर 4 विकेट था. मुश्किल स्थिति में पंत ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों पर 61 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जड़े. उनका स्ट्राइक रेट 184.85 रहा, जो टेस्ट क्रिकेट में काफी दुर्लभ है.

अपनी रिकॉर्ड तोड़ने से चूके

ऋषभ पंत ने सिर्फ 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. यह भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक है. उनसे पहले पंत ने ही 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 28 गेंदों में अर्धशतक जड़कर यह रिकॉर्ड बनाया था. हालांकि, इस मैच में वह अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने से 1 गेंद से चूक गए.

भारत के लिए सबसे तेज़ अर्धशतक

भारतीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में ऋषभ पंत ने अपना दबदबा कायम रखा है:

  1. 28 गेंदें – ऋषभ पंत (श्रीलंका के खिलाफ, 2022)
  2. 29 गेंदें – ऋषभ पंत (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, 2025)
  3. 30 गेंदें – कपिल देव
  4. 31 गेंदें – शार्दुल ठाकुर और यशस्वी जायसवाल

ऑस्ट्रेलिया में पर सबसे तेज़ पारी का रिकॉर्ड

पंत की इस पारी ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भी इतिहास रच दिया. उन्होंने 33 गेंदों में 61 रन बनाकर किसी भी विदेशी बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज़ पारी का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इससे पहले इंग्लैंड के जॉन ब्राउन (मेलबर्न, 1895) और वेस्टइंडीज के रॉय फ्रेडरिक्स (पर्थ, 1975) ने 33 गेंदों में सबसे तेज़ पारी खेली थी. पंत ने 50 साल बाद इस रिकॉर्ड को तोड़ा.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: बुमराह की चोट ने बढ़ाई भारत की परेशानी, फिर मैदान पर दिखा ‘कप्तान’ कोहली का जलवा

विव रिचर्ड्स की बराबरी की

इस मैच में ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी से दिग्गज विव रिचर्ड्स की बराबरी कर ली है. पंत ने दो बार 160 के स्ट्राइक रेट से फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है. विव रिचर्ड्स ने भी ये कारनामा दो बार किया है. पंत इस में मैच में 10वीं बार 4 या 4 ज्यादा छक्के लगाए. इस लिस्ट में सबसे आगे एडम गिलक्रिस्ट हैं, जिन्होंने ये कारनामा 11 बार किया है.

Exit mobile version