Vistaar NEWS

IND vs AUS: कुलदीप यादव की इस गलती पर भड़के रोहित-कोहली, वीडियो वायरल

Virat Kohli and Rohit Sharma

कुलदीप पर भड़के रोहित-कोहली

IND vs AUS: दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज कर रही है और 6 विकेट गवाकर 200 रन बना लिए हैं. इस मैच में अब तक भारत की फील्डिंग औसत रही है. टीम ने कई कैच गिरा दिए हैं. फील्डिंग को लेकर ही कुलदीप यादव रो-को के गुस्से का शिकार हो गए. दोनों दिग्गज मिस फील्ड को लेकर भड़क गए.

31वें ओवर में कुलदिप गेंदबाजी कर रहे थे. तभी एक बॉल पर सिंगल के लिए स्टीव स्मिथ ने मिड़विकेट की ओर बॉल खेली. वहां मौजूद विराट कोहली ने तुरंत ही बॉल को बॉलिंग एन्ड पर थ्रो किया. कुलदीप ने बॉल नहीं पकड़ी, पीछे जाने दी. वहां रोहित ने बॉल पकड़ी. इसके बाद रोहित और कोहली दोनों ही इस बात पर भड़क गए. दोनों ही कुलदीप से गुस्से में कुछ कहने लगे.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रवींद्र जडेजा ने लाबुशेन को अचानक पकड़ा, स्मिथ गुस्से में हुए लाल, वीडियो वायरल

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

ऑस्ट्रेलिया: कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर संघा

Exit mobile version