IND vs AUS: बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को चौथे दिन की शुरुआत में अपनी पहली पारी के स्कोर 369 पर सिमटने के बाद गेंदबाजों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी. लेकिन यशस्वी जायसवाल की खराब फील्डिंग ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को कई मौके दिए. यशस्वी जायसवाल ने स्लिप में उस्मान ख्वाजा का आसान कैच छोड़ दिया. उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर मात्र 7 रन था और ख्वाजा केवल 2 रन बनाकर खेल रहे थे. ख्वाजा ने इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए 21 रनों की पारी खेली.
जायसवाल ने मार्नश लाबुशेन का एक और आसान कैच छोड़ दिया. उस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम 99 रनों पर 6 विकेट गंवा चुकी थी और भारतीय टीम मजबूत स्थिति में थी. लाबुशेन उस समय 46 रन बनाकर खेल रहे थे और बाद में 70 रन की अहम पारी खेली. इसके अलावा, सिली प्वाइंट पर फील्डिंग करते हुए जायसवाल ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का भी कैच छोड़ा. कमिंस उस समय 21 रन बनाकर खेल रहे थे.
माइक हस्सी ने दी सलाह
गुस्सा होने पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज माइक हस्सी ने रोहित शर्मा को कमेंट्री करते हुए सलाह दी. माइकल हसी ने कहा, “मुझे भारतीय कप्तान की यह प्रतिक्रिया पसंद नहीं आई.” “मैं जानता हूँ कि वह भावुक है और उसे विकेट चाहिए लेकिन आपको ही शांत और समर्थन का संदेश देना है. कोई भी कैच छोड़ने का इरादा नहीं रखता”.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न में Jasprit Bumrah ने किया बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने
रोहित ने जताई नाराजगी
यशस्वी जायसवाल की खराब फील्डिंग से कप्तान रोहित शर्मा का गुस्सा भी झलकता दिखा. जब जायसवाल ने लाबुशेन का कैच छोड़ा, तो स्लिप में खड़े रोहित श उन्हें घूरते हुए नजर आए. वहीं, कमिंस का कैच छूटने पर रोहित शर्मा ने काफी देर तक जायसवाल पर नाराजगी भरी नजरें टिकाए रखीं. भारतीय टीम का ऐसा दबाव झेलते हुए जायसवाल का प्रदर्शन लगातार गिरता चला गया.