IND vs AUS Semifinal: भारतीय महिला टीम आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में पहुंच गई है. दूसरे सेमीफाइनल में 339 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया. भारत की तरफ से जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार शतक जड़कर टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई.
इसके पहले, ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 338 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया, लेकिन ये स्कोर भारतीय टीम के आगे छोटा साबित हुआ.
जेमिमा का नाबाद शतक, हरमन ने खेली 89 रनों की पारी
भारत की तरफ से जेमिमा ने नाबाद 127 रन बनाए. वहीं कप्तान हरमनप्रीत ने 89 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके अलावा दीप्ति शर्मा और स्मृति मंधाना ने 24-24 रन, जबकि ऋचा घोष ने ताबड़तोड़ 26 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ रोका
भारतीय टीम ने ये जीत उस ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ हासिल की है, जिसने 2017 के बाद से एकदिवसीय वर्ल्ड कप में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया था. 2017 में भारत ने ही सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी. वहीं एक बार फिर 2025 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में धूल चटाकर तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई है.
दक्षिण अफ्रीका से फाइनल में भिंडत
भारत टीम 2005 में भी फाइनल में पहुंची थी. भारत इस तरह तीसरी बार फाइनल में पहुंचा है और हरमनप्रीत के नेतृत्व में टीम इस बार खिताब का सूखा खत्म करना चाहेगी. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की भिड़ंत 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका से होगी. साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में मात देकर फाइनल में जगह बनाई है.
सेमीफीइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट गवाकर 338 रनों का स्कोर बनाया है. लिचफील्ड ने 119 और पैरी ने 77 रन की पारी खेली है. अब भारत को अपनी घरेलू वर्ल्ड कप में फाइनल का टिकट पाने के लिए 339 रन का टारगेट मिला है.
ऑस्ट्रेलिया ने 44 ओवर के खेल के बाद 6 विकेट गवाकर 279 रन बना लिए हैं. गार्डनर (18) और गार्थ (9) बल्लेबाजी कर रही हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 38 ओवर के खेल के बाद 4 विकेट गवाकर 234 रन बना लिए हैं. गार्डनर (3) और पैरी (69) बल्लेबाजी कर रही हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 28 ओवर के खेल के बाद 2 विकेट गवाकर 195 रन बना लिए हैं. मूनी (10) और पैरी (50) बल्लेबाजी कर रही हैं.
अमजोत ने भारत को दूसरी सफलता दिला दी है. लिचफील्ड 119 रन की दमदार पारी खेल कर पवेलियन लौटीं.
ऑस्ट्रेलिया ने 26 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट गवाकर 162 रन बना लिए हैं. लिचफील्ड (103) और पैरी (43) बल्लेबाजी कर रही हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 25 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट गवाकर 157 रन बना लिए हैं. लिचफील्ड (101) और पैरी (40) बल्लेबाजी कर रही हैं.
फोबे लिचफील्ड ने 79 गेंदों में 17 चौके और 1 छक्के के साथ शानदार शतक पूरा कर लिया है.
ऑस्ट्रेलिया ने 21 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट गवाकर 149 रन बना लिए हैं. लिचफील्ड (93) और पैरी (39) बल्लेबाजी कर रही हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 18 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट गवाकर 115 रन बना लिए हैं. लिचफील्ड (64) और पैरी (36) बल्लेबाजी कर रही हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 12 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट गवाकर 80 रन बना लिए हैं. लिचफील्ड (47) और पैरी (18) बल्लेबाजी कर रही हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 9 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट गवाकर 60 रन बना लिए हैं. लिचफील्ड (39) और पैरी (9) बल्लेबाजी कर रही हैं.
दूसरे सेमीफाइनल में बारिश ने खेल रोक दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने 5.1 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट गवाकर 25 रन बना लिए हैं. लिचफील्ड (17) बल्लेबाजी कर रही हैं.
सेमीफाइनल में क्रांति गौड़ ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिला दी है. क्रांति ने कंगारू कप्तान हीली को केवल 5 रन पर पवेलियन भेज दिया है.
सेमीफाइनल मैच के लिए भारतीय टीम ने तीन बदलाव किए हैं.
Presenting #teamindia‘s Playing XI for the semi-final 👌
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 30, 2025
Updates ▶️ https://t.co/ou9H5gN60l#womeninblue | #cwc25 | #indvaus pic.twitter.com/rASaoXYhje
ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): फोबे लिचफील्ड, एलिसा हीली (विकेट कीपर/कप्तान), एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन स्कुट
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है.
