Vistaar NEWS

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज की हार पर भड़के सुनील गावस्कर, रोहित शर्मा और कोचिंग स्टाफ पर तीखा हमला

Sunil Gavaskar

सुनील गावस्कर

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में 6 विकेट की हार के साथ भारत ने न केवल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 गंवाई बल्कि लगातार तीसरी बार WTC के फाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया. इस हार के बाद टीम इंडिया पर चारों तरफ से आलोचनाएं हो रही हैं. भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी इस निराशाजनक प्रदर्शन पर अपनी नाराजगी जाहिर की. हालांकि, उनके बयान में टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा पर तीखा हमला साफ नजर आय.

कोचिंग स्टाफ पर भी बोला हमला

सिडनी टेस्ट में होर के बाद गावस्कर ने भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ पर कहा “आपके बैटिंग कोच को देखिए, न्यूजीलैंड के खिलाफ जिस तरह से ऑलआउट हुए. बाकी के मैच में हम हार गए. हमारी बैटिंग में कोई दम नहीं था. यहां भी हमारी बैटिंग में दम नहीं था. इम्प्रूवमेंट क्यों नहीं दिख रही है. आपने क्या किया है? खिलाड़ियों के बारे में बात हो रही कि क्या इन्हें आगे खिलाना चाहिए. ये भी पूछना चाहिए कि क्या इस कोचिंग स्टाफ को आगे चलकर रखना चाहिए.”

गावस्कर ने क्यों जताई नाराजगी?

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान गावस्कर ने रोहित शर्मा के हालिया बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. रोहित ने कहा था कि “टीवी पर बोलने वाले उन्हें यह न सिखाएं कि टीम को क्या करना चाहिए.” इस पर गावस्कर ने व्यंग्य करते हुए कहा, “हमको क्रिकेट खेलना नहीं आता, हमें मत सुनिए.”
गावस्कर का यह बयान इस ओर इशारा करता है कि क्रिकेट की पूर्व पीढ़ी और वर्तमान खिलाड़ियों के बीच एक विचारधारा की खाई बन रही है.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में जसप्रीत बुमराह का ऐतिहासिक प्रदर्शन, राहुल द्रविड के साथ इस खास क्लब में हुए शामिल

पूर्व खिलाड़ियों के अनुभव का अपमान?

गावस्कर ने इस बात पर जोर दिया कि पूर्व क्रिकेटरों के पास खेल का गहरा अनुभव होता है. उनका मानना है कि जो सुझाव दिए जाते हैं, वे टीम के हित में होते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जब टीम अच्छा प्रदर्शन करती है, तो प्रशंसा की जाती है, लेकिन गलतियों पर चर्चा होना भी जरूरी है. रोहित शर्मा के बयान को लेकर उनकी यह प्रतिक्रिया यह दिखाती है कि पूर्व खिलाड़ियों के अनुभव और सलाह को नजरअंदाज करना एक बड़ी भूल हो सकती है.

Exit mobile version