IND vs AUS: दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज की और भारत को 265 रन का टारगेट दिया. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने 73 रन का पारी खेली. इस पारी में एक बॉल स्टंप पर लगी पर स्मिथ को आउट नहीं दिया गया.
मैच के 14वें ओवर में अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे थे. एक गेंद पर स्मिथ डिफेंस करते हुए, इंसाइड एज लगा बैठे. एड्ज लगने के बाद गेंद स्टंप से जा लगा पर गिलियां नहीं गिरी. इस नजारे को देख कर सभी स्तब्ध रह गए. बता दें कि स्टंप पर बॉल लगने के बाद अगर गिलियां गिरे बिना आउट नहीं माना जाता. स्मिथ को तो तारे दिख गए और अक्षर भी अफसोस मनाते दिखे. तब स्मिथ 23 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. फिर वे 73 रन बनाकर आउट हुए. अगर तब वे आउट हो जाते तो ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल बढ़ जाती.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रवींद्र जडेजा ने लाबुशेन को अचानक पकड़ा, स्मिथ गुस्से में हुए लाल, वीडियो वायरल
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
ऑस्ट्रेलिया: कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर संघा