IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में हार के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों को सेमीफाइनल के बाद इस बारे में बताया कि ये संम्यास का सही समय है. हालांकि, वनडे संन्यास के बाद स्मिथ टेस्ट और टी20 में खेलते रहेंगे. स्मिथ संन्यास लेने के बाद 2028 ओलंपिक्स में खेलने की इच्छा भी जताई.
संन्यास का ऐलान करते हुए स्मिथ ने कहा, “यह एक शानदार सफर रहा और मैंने इसके हर मिनट का आनंद लिया. बहुत सारे अद्भुत पल और अद्भुत यादें हैं. दो विश्व कप जीतना एक बड़ी उपलब्धि थी, साथ ही कई शानदार साथियों ने भी इस यात्रा को साझा किया.
2027 की तैयारियां शुरु
स्मिथ ने संन्यास के ऐलान करते हुए कहा, “अब लोगों के लिए 2027 के वनडे विश्व कप की तैयारी शुरू करने का एक शानदार अवसर है, इसलिए ऐसा लगता है कि यह सही समय है.” स्मिथ का ये कदम अगले वर्ल्ड कप की तैयारियों पर जोर दे रहा है. टेस्ट क्रिकेट में टीम की ओस खेलना जारी रखेंगे. स्मिथ ने कहा, “टेस्ट क्रिकेट अभी भी प्राथमिकता है और मैं वास्तव में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल, सर्दियों में वेस्टइंडीज और फिर घर पर इंग्लैंड के खिलाफ़ खेलने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूँ. मुझे लगता है कि मुझे अभी भी उस मंच पर योगदान देने के लिए बहुत कुछ करना है.”
कैसा रहा स्मिथ का करियर?
स्टीव स्मिथ के वनडे करियर की शुरुआत साल 2010 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ हुई. उन्होंने अपने वनडे करियर नें 170 मैच में 43 के एवरेज से 5800 रन बनाए. जिनमें 12 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं. स्मिथ 2015 और 2023 की वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा भी रहे. स्मिथ ने अपने आखिरी मैच में भी शानदार 73 रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: विराट कोहली के आउट होने पर नाराज हुए केएल राहुल, बोले- ‘मैं मार रहा था न….’, Video Viral
