IND vs AUS: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. मेलबर्न में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 126 रनों का टारगेट दिया. अभिषेक शर्मा ने 68 रन की पारी खेली. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है. टीम ने पावरप्ले में ही 4 विकेट गवा दिए.
2ND T20I. WICKET! 15.2: Harshit Rana 35(33) ct Tim David b Xavier Bartlett, India 105/6 https://t.co/7LOFHGtfXe #TeamIndia #AUSvIND #2ndT20I
— BCCI (@BCCI) October 31, 2025
दूबे से पहले आए राणा
आज हर्षित राणा को आज बैंटिंग ऑर्डर में प्रमोट किया गया. अक्षर पटेल आउट हुए तो हर्षित राणा बल्लेबाजी के लिए उतरे. कप्तान सूर्या के इस फैसले ने सभी को चौंका दिया है. अभी टीम के पास शिवम दूबे के रूप में धाकड़ बल्लेबाज का ऑप्शन था. फिर भी राणा को उतारा गया. लेकिन राणा ने बिलकुल भी निराश नहीं किया. उन्होंने 33 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 35 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी ने अभिषेक से प्रेशर कम करने में अहम योगदान दिया.
यह भी पढ़ें: “चिंता के चलते पूरे समय रोती रही”, सेमीफाइनल में मैच विनिंग इनिंग के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने बताई भावुक होने की वजह
भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमराह
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेज़लवुड
