Vistaar NEWS

IND vs AUS 1st T20: कैनबरा में वापसी पर होगी टीम इंडिया की नजरें, बुमराह भी लौटे, देखें भारत की संभावित प्लेइंग 11

IND vs AUS T20I Probable Playing 11 as Jasprit Bumrah return

जसप्रीत बुमराह

IND vs AUS 1st T20: वनडे के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. जिसका पहला मैच कल कैनबरा में भारतीय समय अनुसार दोपहर 1.45 बजे से खेला जाएगा. वनडे सीरिज गवाने के बाद टीम इंडिया की नजरें टी20 में वापसी पर होगी. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह सीरीज आसान नहीं होगी. टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है और हाल ही में लगातार दूसरा एशिया कप जीता है. टीम की कमान सुर्यकुमार यादव संभालेंगे.

बुमराह की होगी वापसी

टी20 सीरीज में तेज गेंजबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी होगी. बुमराह को वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया था. अब उनकी वापसी से टीम इंडिया की गेंदबाजी मजबूती होगी. कैनबरा टी20 में भारत के टॉप ऑर्डर में अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव नजर आएंगे. तिलक वर्मा और संजू सैमसन मिडिल ऑर्डर की कमान संभालेंगे. शिवम दूबे और अक्षर पटेल टीम के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे. बुमराह के साथ वरुण, अर्शदीप और हार्षित राणा चार गेंदबाज होंगे.

भारत की संभावित टीम

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (कीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव

टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम

अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, जितेश शर्मा

यह भी पढ़ें: Shreyas Iyer की हेल्थ पर आया बड़ा अपडेट, तबीयत में तेजी से सुधार, कप्तान सूर्या ने दी जानकारी

Exit mobile version