Vistaar NEWS

IND vs AUS: सिडनी टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 185 पर ऑल आउट, ऑस्ट्रेलिया को बुमराह ने दिया पहला झटका

Australia Cricket Team

ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS: सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट में भारत की शुरुआत खराब रही है. सीरीज के इस निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया पहली पारी में 185 रन पर ऑलआउट हो गई है. भारत के लिए सबसे ज्यादा 40 रन ऋषभ पंत ने बनाए. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी की शुरुआत भी खराब रही ओपनर ख्वाजा 2 रन बनाकर बुमराह के शिकार बने.

सीरीज बचाने के लिहाज से भारतीय टीम के लिए सिडनी टेस्ट अहम है. मेलबर्न में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. अगर भारतीय टीम आखिरी मुकाबला जीतने में सफल हो जाती है, तो सीरीज ड्रॉ हो जाएगी. ड्रॉ के साथ भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को रिटेंन कर लेगी.

दोनों टीमों में हुए बदलाव

सिडनी टेस्ट में दोनों टीमें बदलाव के साथ उतरी हैं. भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं. कप्तान रोहित शर्मा को इस टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया हैं. उनकी जगह शुभमन गिल ने वापसी की है. तेज गेंदबाज आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने एक बदलाव किया है. मिशेल मार्श की जगह ब्यू वेबस्टर ने डेब्यू किया है.

यह भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट से Rohit Sharma ‘ड्रॉप’, क्या ‘हिटमैन’ के टेस्ट करियर पर लग गया ब्रेक?

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान) और मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल  स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.

Exit mobile version