Vistaar NEWS

IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट का पहला दिन रहा ऑस्ट्रेलिया के नाम, स्कोर 86-1, भारत की पारी 180 रनों पर सिमटी

BCCI

मार्नस लाबुशेन

IND vs AUS: एड‍िलेड में खेले जा रहे बार्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरा टेस्ट में पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल दिखाया. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट गवाकर 86 रन बना लिए है. मैकस्वीनी 38 और लाबुशेन 20 रन बनाकर नाबाद हैं. उस्मान ख्वाजा 12 रन बनाकर आउट हो गए.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत की पहली पारी को 180 रन पर ही रोक दिया था. भारत की और से नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार लाइन लैंथ पर गेंदबाजी की है. पैट कमिंस ने 2, मिशेल स्टार्क ने 6 और स्कॉट बोलैंड ने 2 विकेट झटका. मिशेल स्टार्क का ये पिंक बॉल टेस्ट में 4 पंजा है. स्टार्क अब तक पिंक बॉल टेस्ट में 74 विकेट निकाल चुके हैं.

साधारण रही इंडिया की बल्लेबाजी

दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी शुरुआत खराब रही. ओपनर यशस्वी जायसवाल पहली ही बॉल पर आउट हो गए. पहला झटका लगने के बाद गिल और राहुल ने 69 रन की पार्टनरशिप बनाई. गिल 31 और राहुल 37 रन बनाकर आउट हो गए. विराट कोहली 7 रन बनाकर स्टार्क का शिकार बने. कप्तान रोहित शर्मा 3 और पंत 21 रन बनाकर आउट हो गए. रविचंद्रन अश्विन 22 रन बनाए. जसप्रीत बुनराह और हर्षित राणा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.

यह भी पढ़ें: http://IND vs AUS: नीतीश रेड्डी ने इस ऑस्ट्रेलियाई पेसर की निकाली हवा, जड़ा ‘रिवर्स स्कूप सिक्सर’, Video

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

Exit mobile version