Vistaar NEWS

IND vs AUS: क्या सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में होंगे बदलाव? गिल की वापसी के साथ सिराज हो सकते हैं बाहर

BCCI

शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 3 जनवरी से शुरू होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें तैयार हैं. भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है. लंबे समय बाद भारतीय टीम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाने का खतरा भी मंडरा रहा है.

चौथे टेस्ट में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. टीम की बल्लेबाजी एक बार फिर कमजोर साबित हुई. कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट ने पिछले मैच में शुभमन गिल को बाहर कर वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया था, लेकिन यह फैसला भी टीम के पक्ष में नहीं गया. सुंदर ने बल्ले और गेंद दोनों से औसत प्रदर्शन किया, लेकिन क्या वे शुभमन गिल के मुकाबले बेहतर विकल्प साबित हुए? यह सवाल अब भी बना हुआ है.

क्या मोहम्मद सिराज होंगे बाहर?

भारतीय गेंदबाजी विभाग ने इस सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन चौथे टेस्ट में मोहम्मद सिराज उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. पहली पारी में सिराज ने 23 ओवर में 122 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं लिया. दूसरी पारी में तीन विकेट जरूर चटकाए, लेकिन तब तक ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी. खराब प्रदर्शन के चलते सिडनी टेस्ट में सिराज की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिए जाने की चर्चा जोरों पर है.

शुभमन गिल की वापसी संभव?

टीम के चयन में एक और महत्वपूर्ण सवाल यह है कि सिडनी के स्पिन फ्रेंडली पिच पर भारतीय टीम दो स्पिनर्स के साथ उतरेगी या एक ही स्पिनर को खिलाएगी. यदि एक स्पिनर को चुना जाता है, तो शुभमन गिल की टीम में वापसी हो सकती है. गिल का अनुभव और तकनीकी कुशलता ऐसे मौके पर टीम के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: BGT के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी Team India, स्क्वाड में शामिल हो सकते हैं ये खिलाड़ी

कप्तान रोहित शर्मा पर बड़ा दारोमदार

इस निर्णायक मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा पर टीम चयन से लेकर मैदान पर रणनीति बनाने तक की बड़ी जिम्मेदारी होगी. टीम इंडिया को न केवल बल्लेबाजी में सुधार करना होगा, बल्कि फील्डिंग और कैचिंग में भी मजबूती दिखानी होगी.

Exit mobile version