IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबॉर्न में खेला जाएगा. इसके लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं. मेलबर्न और सिडनी में होने वाले इन मैचों के लिए टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी और कुछ खिलाड़ियों को बाहर किए जाने की संभावना है.
सैम कोंस्टास को मिलेगा मौका
ऑस्ट्रेलिया ने 19 वर्षीय सैम कोंस्टास को टीम में शामिल करके बड़ा कदम उठाया है. सैम को सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी की जगह मौका दिया गया है. कोंस्टास ने हाल ही में भारत के खिलाफ प्राइम मिनिस्टर इलेवन की ओर से खेलते हुए 107 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके अलावा, उन्होंने फर्स्ट क्लास और टी20 मुकाबलों में भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. कोंस्टास, यदि बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेलते हैं, तो वे ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में सबसे युवा स्पेशलिस्ट बल्लेबाज बन जाएंगे. इससे पहले इयान क्रेग ने 1953 में 17 साल की उम्र में डेब्यू किया था.
झाए रिचर्डसन की वापसी
तेज गेंदबाज झाए रिचर्डसन ने तीन साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की है. वे आखिरी बार दिसंबर 2021 में एडिलेड में एशेज सीरीज के दौरान खेले थे. चोट के कारण लंबे समय तक टीम से बाहर रहे रिचर्डसन अब फिट होकर वापसी कर रहे हैं.
गाबा टेस्ट में क्या हुआ
गाबा में हुआ तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे, जबकि भारतीय टीम 260 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 89 रनों पर घोषित की और भारत को 275 रनों का लक्ष्य दिया. हालांकि, खराब रोशनी और बारिश के कारण मैच ड्रॉ हो गया.
यह भी पढ़ें: Ashwin से लेकर Anderson तक… 2024 में इन दिग्गजों ने क्रिकेट को कहा अलविदा