Vistaar NEWS

IND vs AUS: गाबा टेस्ट में ट्रैविस हेड को लगी चोट, मेलबॉर्न में खेलने पर सस्पेंस!

Pat Cummins and Travis Head

पैट कमिंस और ट्रेविस हेड

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अगर कोई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए सिरदर्द बना है तो वो ट्रैविस हेड है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सीरीज में अब तक दो शानदार शतक लगाए हैं और ऑस्ट्रेलियाई टीम की सबसे बड़ी ताकत साबित हुए हैं. हालांकि, तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन ट्रैविस हेड की ग्रोइन में चोट ने ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाल दिया है.

कमिंस ने की चोट की पुष्टि

गाबा टेस्ट में ट्रैविस हेड को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. हेड ने पहली पारी में 152 रन बनाए, लेकिन मैच के बाद कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि हेड को चोटिल हैं. कमिंस ने यह भी कहा कि हेड चौथे टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे. मैच के बाद ट्रैविस हेड ने भी अपनी चोट पर बात करते हुए कहा, “ग्रोइन में हल्की सी सूजन है, जो अगले मैच से पहले ठीक हो जानी चाहिए. अभी तो अगले टेस्ट में पूरा हफ्ता बाकी है.” ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस और हेड के बयान में अंतर साफ नजर आ रहा है. यह अब तक साफ नहीं हुआ है कि हैड मेलबॉर्न टेस्ट का हिस्सा होंगे या नहीं.

हेजलवुड भी हुए चोटिल

ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले से ही चोटों की समस्या से जूझ रही है. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड तीसरे टेस्ट में चोट के चलते बाहर हो गए हैं. हेड की चोट के साथ टीम की चिंताएं और बढ़ गई हैं. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और टीम प्रबंधन ने हेड की चोट को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है.

यह भी पढ़ें: “गंभीर रैंचो की तरह कूल, राहुल द्रविड़ सख्त”, जब Ashwin ने दोनों दिग्गजों को लेकर किया था बड़ा खुलासा

भारत के खिलाफ हेड का दमदार रिकॉर्ड

भारत के खिलाफ ट्रैविस हेड का रिकॉर्ड शानदार है. उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 1107 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हेड का शानदार शतक भी शामिल है.

Exit mobile version