IND vs AUS: दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है. भारत ने 265 रन का आसानी से पीछा करत हुए, फाइनल में एंट्री मार कर ली है. चेज मास्टर विराट कोहली ने इस मैच में 84 रन की पारी खेली. भले ही वे शतक से चूक गए लेकिन मैच जितान में अहम योगदान दिया. कोहली ने इस मैच में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने के साथ कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए.
ICC नॉकआउट मैचों के सबसे बड़े खिलाड़ी
विराट कोहली ने इस मैच में 98 गेंदों में 84 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौचे भी जड़े. इसके साथ ही कोहली ICC नॉकआउट मैचों में 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पीछे 808 रनों के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं. इसके साथ ही विराट ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में अपना 24वां फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया. वे अब सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है.
विराट कोहली ICC नॉकआउट मैचों में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने
1000 – विराट कोहली (55.44 औसत)
808 – रोहित शर्मा (42.52 औसत)
731 – रिकी पोंटिंग (45.68 औसत)
657 – सचिन तेंदुलकर (50.53 औसत)
595 – कुमार संगकारा (39.66 औसत)
ICC ODI टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर
24 – विराट कोहली*
23 – सचिन तेंदुलकर
18 – रोहित शर्मा
17 – कुमार संगकारा
16 – रिकी पोंटिंग
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: स्मिथ के स्टंप पर बॉल लगने के बाद भी नहीं हुए आउट, जाने क्या थी वजह
