IND vs AUS: सिडनी टेस्ट की पहली पारी में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर अपनी पुरानी गलती को दोहराते दिखे और बोलैंड की गेंद पर थर्ड स्लिप में कैच दे बैठे. बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी की 8 में से 7 पारियों में विराट कोहली विकेट के पीछे आउट हुए हैं. जब भी उन्होंने बाहर जाती गेंद को खेलने की कोशिश की है, गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर या स्लिप में खड़े खिलाड़ी के हाथों में गई है.
69 गेंद खेलने वाले कोहली ने जिस तरह से बाहर जाती गेंद को छेड़ा, उसके बाद यह सवाल एक बार फिर उठने लगा है कि उनके एक ही तरीके से बार-बार आउट होने का सिलसिला कम थमेगा. 2021 की शुरुआत के बाद से टेस्ट मैचों में यह 22वीं बार था जब कोहली तेज गेंदबाजी के खिलाफ ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर आउट हुए हैं.
बेहद खराब रहा है ऑस्ट्रेलिया दौरा
इस सीरीज में विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने 8 पारियों में सिर्फ 184 रन बनाए हैं, जिसमें एक नाबाद 100 रन शामिल हैं. वहीं उनका औसत 26.28 है, जो कि बेहद कम है.
कई पूर्व महान खिलाड़ियों ने विराट कोहली से महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की सिडनी में खेली गई अनुशासित पारी से सिखने लेने और फॉर्म हासिल करने के लिए ऑफ स्टंप के बाहर गेंद खेलने की अपने रवैये पर अंकुश लगाने को कहा है. लेकिन ऐसा लगता है कि दिल्ली का यह खिलाड़ी अपने आक्रामक रवैये को बरकरार रखना चाहता है. विराट कोहली के इस तरीके से आउट होने की काफी चर्चा हो रही है और यहां तक कहा जाने लगा है कि अब इनको कितने मौके दिए जाएंगे.
इरफान पठान ने क्या कहा
विराट कोहली के आउट होने के तरीके पर पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान का कहना था, “ऐसे गेंदों के लिए कोहली कुछ प्रमुख शॉट्स पर बहुत अधिक निर्भर करते हैं, जैसे कि फ्रंट फुट और ऑफ साइड पर कवर ड्राइव उनके पास है. लेकिन सचिन तेंदुलकर के पास कट शॉट, स्क्वायर कट और अपर कट जैसे विकल्प थे, लेकिन कोहली शायद ही कभी ये शॉट्स खेलने का प्रयास करते हैं.”
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी में Virat Kohli के कैच पर बवाल, झल्ला गए स्टीव स्मिथ
भारतीय टीम 185 रनों पर सिमटी
मैच की बात करें तो, सिडनी में कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं. टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं. वहीं प्लेइंग 11 में शुभमन गिल की वापसी हुई. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को यशस्वी जायसवाल से बहुत उम्मीदें थीं लेकिन वह 10 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि केएल राहुल ने भी आज निराश किया. सेट होकर खेल रहे शुभमन गिल 20 रनों के स्कोर पर लंच के ठीक पहले की आखिरी गेंद पर आउट हो गए.
इसके बाद भारत को तगड़ा झटका उस वक्त लगा जब पिछले मैच के शतकवीर नीतीश कुमार रेड्डी पहली ही गेंद पर आउट हो गए. वहीं ऋषभ पंत ने रविंद्र जाडेजा के साथ मिलकर टीम को संभालने की कोशिश की और सबसे ज्यादा 40 रन बनाकर आउट हुए. जाडेजा ने भी 26 रन बनाए. आखिर में जसप्रीत बुमराह ने 22 रन बनाकर टीम को 185 के स्कोर तक पहुंचाया. जबकि तीन ओवरों में खेल में बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया और उस्मान ख्वाजा को पवेलियन की राह दिखाई.