Vistaar NEWS

IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में क्या सुंदर की होगी वापसी? जानिए कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

IND vs AUS

ट्रेविस हेड का विकेट लेने के बाद जसप्रीत बुमराह (फोटो- @BCCI)

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं और यहां जीतने वाली टीम सिडनी में बढ़े हुए मनोबल के साथ जाएगी. हालांकि, इस मैच में भी बारिश की संभावना बनी हुई है. मेलबर्न में चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाएगा.

मेलबर्न की पिच कैसी होगी, इसको लेकर अभी बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है. ऐसे में टीम में बदलाव के आसार नहीं हैं. लेकिन बारिश के बाद पिच धीमी रहने के संकेत मिले तो वाशिंगटन सुंदर को नीतीश कुमार रेड्डी की जगह शामिल किया जा सकता है. ऐसे में टीम तीन तेज गेंदबाजों और 2 स्पिनर के साथ उतर सकती है.

मेलबर्न में अब तक भारत का प्रदर्शन

शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक मेलबर्न की पिच पर घास है. लेकिन अभी तीन दिन का वक्त बचा हुआ है और ऐसे में पिच से घास हटाई भी जा सकती है. फिलहाल, ये सब अगले कुछ दिनों में साफ हो जाएगा. मेलबर्न में भारत ने अब तक 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें मेजबानों को 8 में जीत मिली है और भारत ने 4 मुकाबले जीते हैं. वहीं दो मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुए हैं.

ये भी पढ़ें: जडेजा की PC के बाद एक और विवाद, टीम इंडिया को प्रैक्टिस के लिए मिली यूज्ड पिच, विवादों ने बढ़ाई गर्मी

1-1 से बराबरी पर सीरीज

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से मात देकर सीरीज की शानदार शुरुआत की थी. लेकिन टीम जीत के इस सिलसिले को बरकरार नहीं रख पाई और एडिलेड में 10 विकेट से दूसरा टेस्ट गंवा बैठी. वहीं गाबा में भी टीम की हालत अच्छी नहीं थी. एक वक्त टीम फॉलोऑन के खतरे से जूझ रही थी लेकिन आकाशदीप और बुमराह की जोड़ी ने टीम को इस संकट से निकाल दिया और बारिश से प्रभावित यह मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हो गया.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (व‍िकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

Exit mobile version