IND vs AUS: पर्थ में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. वहीं अब दूसरे टेस्ट मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा की टीम में वापसी ने प्लेइंग-11 को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है—कौन सा खिलाड़ी टीम से बाहर होगा?
We say: Bumrah 💬
All of us say: 𝙈. 𝙊. 𝙊. 𝘿 ☺️ 🔥
This is a Jasprit Bumrah appreciation post! 🫡#TeamIndia | #AUSvIND | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/oEiM1K7ls5
— BCCI (@BCCI) November 25, 2024
दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाएगा, जो डे-नाइट टेस्ट में होगा. इससे पहले भारतीय टीम 30 नवंबर से केनबरा में प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगी. इस अभ्यास मैच में यह तय हो सकता है कि रोहित पारी की शुरुआत करेंगे या केएल राहुल को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.
रोहित का मिडिल ऑर्डर में खेलना होगा फायदेमंद?
कुछ क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि रोहित शर्मा अगर मिडिल ऑर्डर (5वें या 6वें नंबर) पर बल्लेबाजी करें, तो टीम के लिए यह रणनीति ज्यादा प्रभावी हो सकती है. पर्थ टेस्ट में केएल राहुल ने रोहित की गैरमौजूदगी में ओपनिंग की और 26 व 77 रनों की पारियां खेलकर अपनी उपयोगिता साबित की. हालांकि, पिछले कुछ टेस्ट मैचों में रोहित का फॉर्म औसत रहा है, लेकिन उनकी काबिलियत पर सवाल नहीं उठाया जा सकता.
यह भी पढ़ें: क्या Bajrang Punia का करियर खत्म? NADA ने लगाया चार साल का बैन, जानें पूरा मामला
स्पिन विभाग में बदलाव की संभावना
पर्थ टेस्ट में अनुभवी स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को बाहर बैठाकर वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया था. सुंदर ने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर 89 रनों की साझेदारी कर टीम की बढ़त को 500 रनों से अधिक तक पहुंचाया.
ध्रुव जुरेल को बाहर किया जा सकता है
पहले टेस्ट मैच में विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया था. हालांकि, रोहित की वापसी के बाद गिल के फिट होने की स्थिति में जुरेल को प्लेइंग-11 से बाहर किया जा सकता है. जुरेल के प्रदर्शन पर कोई बड़ा सवाल नहीं है, लेकिन टीम संयोजन में संतुलन बनाए रखने के लिए यह कदम उठाना जरूरी हो सकता है.