Vistaar NEWS

IND vs AUS: जायसवाल के पास मेलबॉर्न में सुनहरा मौका, इतने रन बनाते ही नाम कर लेंगे ये उपलब्धि

Yashasvi Jaiswal

यशस्वी जायसवाल

IND vs AUS: युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए साल 2024 बेहद खास रहा है. अपने शानदार प्रदर्शन से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक अलग पहचान बनाई है. मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग-डे टेस्ट में जायसवाल के पास साल 2024 के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का भी सुनहरा मौका है.

छोड़ देंगे रूट को पीछे

इस साल अब तक जायसवाल ने 14 टेस्ट मैचों की 27 पारियों में 52.48 के औसत से 1312 रन बनाए हैं. इनमें उनके नाम 3 शतक और 7 अर्धशतक दर्ज हैं. वहीं, इंग्लैंड के जो रूट ने इस साल 17 टेस्ट मैचों की 31 पारियों में 55.57 के औसत से 1556 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. रूट को पीछे छोड़ने के लिए यशस्वी को मेलबर्न टेस्ट में 245 रन बनाने होंगे.

हालांकि, जायसवाल के लिए रूट को पीछे छोड़ना आसान नहीं होगा, लेकिन वे इस साल अपनी फॉर्म से जो उम्मीदें जगाई हैं, उसे देखते हुए यह असंभव भी नहीं लगता. अगर वे इस टेस्ट में बड़ी पारी खेलते हैं, तो न केवल वे रूट को पीछे छोड़ देंगे, बल्कि साल 2024 को शानदार तरीके से खत्म भी करेंगे.

यह भी पढ़ें: ICC Rankings में Jasprit Bumrah नंबर वन पर काबिज, अश्विन के इस रिकॉर्ड की बराबरी की, जायसवाल को हुआ नुकसान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक सीरीज में प्रदर्शन

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में उन्होंने 161 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके बाद उनकी पांच पारियों में उनका बल्ला खामोश ही रहा. अब तक इस सीरीज में उन्होंने 38.60 के औसत से सिर्फ 193 रन बनाए हैं.

Exit mobile version