Vistaar NEWS

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल का कमाल, शतक के साथ कई रिकॉर्ड्स किए अपने नाम

BCCI

यशस्वी जायसवाल

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट में एक ऐतिहासिक पारी खेली. यह शतक उनके करियर का चौथा टेस्ट शतक है और ऑस्ट्रेलिया में पहला शतक है. जायसवाल ने 297 गेंदों पर 161 रनों की पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 3 छक्के शामिल थे. उनके इस प्रदर्शन ने कई रिकॉर्ड्स को भी तोड़ डाला.

1. ऑस्ट्रेलिया में 200 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप करने वाली पहली भारतीय जोड़ी
यशस्वी और केएल राहुल ने मिलकर 201 रनों की साझेदारी की. यह ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ओपनिंग जोड़ी द्वारा पहली बार किया गया है.

2. पहले 15 टेस्ट में 1500 रन बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज
यशस्वी ने केवल 28 पारियों में यह मुकाम हासिल किया. वह चेतेश्वर पुजारा के बाद सबसे तेज 1500 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए.

3. ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले टेस्ट में शतक
यशस्वी ऑस्ट्रेलिया में अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने. जायसवाल ने यह रिकॉर्ड 47 साल बाद बनाया. उनसे पहले यह कारनामा एमएल जयसिम्हा (1967) और सुनील गावस्कर (1977) ने किया था.

4. 23 साल से कम उम्र में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक
यशस्वी ने 2024 में 4 शतक लगाकर सुनील गावस्कर और विनोद कांबली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

5. कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के
यशस्वी ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में अब तक 35 छक्के लगाए हैं. उन्होंने ब्रैंडन मैक्कुलम का 2014 का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ में भारत की 405 रनों की बड़ी बढ़त, दूसरी पारी में स्कोर 359-5

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट का हाल

पर्थ टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में सिर्फ 104 रनों पर ढेर कर दिया. भारत को पहली पारी में 46 रनों की बढ़त मिली. हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज ने भी प्रभावशाली गेंदबाजी की. भारत ने अब 505 रनों की बढत बना ली है. विराट कोहली 87 और नीतीश रेड्डी 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

Exit mobile version