Vistaar NEWS

IND vs BAN: खराब रोशनी के कारण पहले दिन हुआ 35 ओवर का खेल, बांग्लादेश ने गंवाए 3 विकेट

Indian Cricket Team

भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs BAN: कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम पहले दिन का खेल खराब रोशनी के कारण प्रभावित रहा, जिसके चलते केवल 35 ओवर का खेल ही हो सका. बांग्लादेश ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट पर 107 रन बना लिए हैं. मोमिनुल हक 40 रन बनाकर और मुश्फिकुर रहीम 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

टॉस जीतकर भारत ने की गेंदबाजी

इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो कि कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में चौंकाने वाला फैसला माना जा रहा है. दरअसल, 1964 के बाद यह पहला मौका है जब किसी भारतीय कप्तान ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का विकल्प चुना हो. इससे पहले 1964 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच में भारत ने पहले फील्डिंग चुनी थी, जो ड्रॉ में समाप्त हुआ था. इस प्रकार, रोहित शर्मा 60 साल बाद ऐसे दूसरे भारतीय कप्तान बने जिन्होंने इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने का साहसिक निर्णय लिया.

बांग्लादेश ने की सधी हुई शुरुआत

बांग्लादेश ने अपनी पारी की शुरुआत सतर्कता से की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें ज्यादा रन नहीं बनाने दिए. तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अपने पहले ही ओवर में बांग्लादेश को पहला झटका दिया, जब उन्होंने जाकिर हसन को यशस्वी जायसवाल के हाथों स्लिप में कैच आउट करवाया. इसके बाद, आकाश दीप ने शादमान इस्लाम (24) को LBW कर बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया. लंच तक बांग्लादेश का स्कोर 74/2 था, लेकिन लंच के बाद तुरंत ही भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (31) को LBW कर बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया. इस तरह बांग्लादेश ने पहले दिन तीन महत्वपूर्ण विकेट खो दिए.

कानपुर टेस्ट में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.

बांग्लादेश: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद.

यह भी पढ़ें: Ashish Nehra क्या गुजरात टाइटंस के हेड कोच का पद छोड़ने वाले हैं? जानिए क्या है अपडेट

Exit mobile version