IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मैच दुबई में खेला गया. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने भारत को 229 रन का टारगेट दिया. भारत ने ये मैच 6 विकेट जीत लिया. गिल ने शानदार शतकीय पारी से मैच जिताया.
बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही. पहले और दूसरे ओवर में दो खिलाड़ी बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद 35 रन पर बांग्लादेश के 5 खिलाड़ी आउट हो गए. इसके बाद जाकिर और हृदोय ने 150 रन की पार्टनरशिप से पारी को संभाला. जाकिर ने 68 और हृदोय (100) ने शानदार शतक जड़ा. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया और शुरु से ही बांग्लादेश के खिलाड़ियों को कोई मौका नहीं दिया. मोहम्मद शमी ने 5 विकेट झटके. हर्षित राणा को 3 और अक्षर पटेल को 2 विकेट मिले.
भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो पावरप्ले में रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया और ताबड़-तोड़ 41 रन की पारी खेली. इस मैच में कोहली (22) कुछ खास नहीं कर पाए और सस्ते में आउट हो गए. अय्यर (15) और अक्षर (8) ने भी कुछ शोट खेले पर ज्यादा योगदान नहीं दे सके. गिल (101) ने शानदार शतक लगाया. ये गिल के करियर का 8वां शतक है. राहुल ने भी गिल का साथ देते हुए 41 रन की पारी खेली.
गिल ने 125 गेंदों में जड़ा शानदार शतक, ये करियर 8वां शतक है.
भारत को जीत के लिए 32 गेंदों में 9 रन चाहिए.
37 ओवर के खेल के बाद भारत ने 4 विकेच गवाकर 172 रन बना लिए हैं. गिल 74 और राहुल 10 रन बना चुके हैं. जीत के लिए 76 गेंदों में 56 रन चाहिए.
31 ओवर के बाद भारत ने 4 विकेट गवाकर 145 रन बना लिए हैं. गिल 56 और राहुल 1 रन बनाकर क्रीज पर.
भारत का तीसरा विकेट अय्यर के रूप में गिर गया है. अय्यर 15 रन बनाकर आउट हो गए.
शूभमन गिल ने पूरा किया अर्धशतक
शुभमन गिल ने 69 गेंदों में फिफ्टी पूरी कर ली है. गिल के वनडे करियर का ये 17वां अर्धशतक हैं. भारत का स्कोर 122-2
भारत को लगा दूसरा झटका
विराट कोहली 22 रन बनाकर रिसाद की गेंद पर आउट हो गए. भारत का स्कोर 112-2
20 ओवर में भारत ने 1 विकेट गवाकर 101 रन बना लिए हैं. गिल (42) और कोहली (14) रन बनाकर जमे.
पावरप्ले में भारत ने 1 विकेट गवाकर 69 रन बनाए.
भारत को लगा पहला झटका
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तेज तर्रार 41 रन की पारी खेल कर पवेलियन लौटे. गिल के साथ विरात कोहली क्रीज पर मौैजूद.
रोहित शर्मा ने वनडे में 11,000 रन पूरे कर लिए हैं.
बांग्लादेश की बल्लेबाजी
तौहीद हृदोय- 100 रन
जाकिर अली- 68 रन
तनजिद हसन- 25 रन
भारत की गेंदबाजी
मोहम्मद शमी- 5 विकेट
हर्षित राणा- 3 विकेट
अक्षर पटेल- 2 विकेट
भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी से 50 ओवर के भीरत ही बांग्लादेश समेट दिया. भारत को जीत के लिए 229 रन चाहिए. शमी ने शानदार वापसी करते हुए 5 विकेट झटके.
शानदार शमी!
2⃣0⃣0⃣ wickets and counting!
— BCCI (@BCCI) February 20, 2025
Mohd. Shami becomes the fastest bowler for India to scalp 200 ODI wickets! 🫡
Follow the Match ▶️ https://t.co/ggnxmdG0VK#teamindia | #banvind | #championstrophy | @MdShami11 pic.twitter.com/CqLyuQPh3X
मोहम्मद शमी ने झटके चार विकेट
शमी ने शानदार वापसी करते हुए चार विकेट झटके हैं. बांग्लादेश ने 8 विकेट गवाकर 216 रन बना लिए हैं. हृदोय 91 रन बनाकर एक छोर संभाले हुए हैं.
मोहम्मद शमी ने पूरे किए 200 विकेट
शमी ने 104 वनडे मैचों में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं. वे ऐसा करने वाले दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं. ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के नाम हैं.
बांग्लादेश का छठा विकेट गिर चुका है. जाकिर अली 68 रन बनाकर आउट हो गए.
41 ओवर नें बांग्लादेश ने 5 विकेट गवाकर 180 रन बना लिए हैं. हृदोय (79) और जाकेर (68) विकेट पर जमे हुए हैं.
बांग्लादेश के लिए जाकेर अली और हृदोय ने अर्धशतक पूरे कर लिए है.
बांग्लादेश ने 35 ओवर के खेल के बाद 5 विकेट गवाकर 132 रन बना लिए हैं. हृदयोय (48) और जाकेर (49) विकेट पर जमे हुए हैं. भारत के लिए अक्षर ने 2 और शमी-राणा ने एक-एक विकेट निकाले हैं.
30 ओवर के खेल के बाद बांगलादेश ने 5 विकेट गवाकर 111 रन बना लिए हैं. हृदयोय (36) और जाकेर (39) विकेट पर जमे हुए हैं.
12 ओवर के खेल के बाद बांग्लादेश 5 विकेच गवाकर 50 का आंकड़ा पार कर लिया है.
अक्षर पटेल हेट ट्रिक से चूके
अक्षर पटेल ने हसन और रहीम को लगातार दो बॉल पर आउट कर दिया. हैट्रिक बॉल पर कप्तान रोहित शर्मा ने कैच छोड़ दिया और पटेल हेट्रिक से चूक गए.
शमी ने दिया तीसरा झटका
भारत की शुरुआत शानदार रही है. मोहम्मद शमी ने मेंहदी हसन मिराज को स्लिप में कैच करा दिया, गिल ने शानदार कैच पकड़ा. बांग्लादेश का स्कोर 27-3
राणा ने दिया दूसरा झटका
बांग्लादेश के शुरुआत में ही दो विकेट गिर गए हैं. कप्तान शान्तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
शमी ने दिया पहला झटका
बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही है. पहले ही ओवर में ओपनर सौम्या सरकार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. मोहम्मद शमी ने विकेटकीपर को कैच कराकर आउट किया.
बांग्लादेश की प्लेइंग-11
तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
भारत अब लगातार 11 टॉस हार चुका है. जो नीदरलैंड के साथ सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.
भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
Our Playing XI for #banvind 👊
— BCCI (@BCCI) February 20, 2025
Updates ▶️ https://t.co/ggnxmdG0VK#teamindia |#championstrophy pic.twitter.com/pKwRfCt2MR
दुबई में भारत की पहले गेंदबाजी!
CT 2025. Bangladesh won the toss and elected to bat. https://t.co/ggnxmdG0VK #banvind #championstrophy
— BCCI (@BCCI) February 20, 2025
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है.
दुबई में अब तक 13 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें से 9 मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है.
दुबई में टीम इंडिया ने अब तक 6 वनडे मैच खेले हैं. ये मैच टीम ने 2018 एशिया कप के दौरान खेले थे. जिनमें से 5 में जीत दर्ज की और एक मैच टाई रहा.
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वनडे में 14,000 रन पूरे करने से 37 रन दूर हैं. अगर कोहली इस मुकाम को हासिल कर लेते हैं तो सचिन तेंदुलकर के सबसे तेज 14,000 रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वनडे में 12,000 रन बनाने से 12 रन दूर हैं.
भारत और बांग्लादेश का हेड टू हेड
कुल मैच- 41
भारत- 32
बांग्लादेश- 8
बेनतीजा- 1
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत करेगी. मैच दोपहर 2:30 बजे से शुरु होगा.