Vistaar NEWS

IND vs BAN: शुभमन गिल का शानदार शतक, भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से रौंदा

Shubman Gill And Rohit Sharma

शुभमन गिल और रोहित शर्मा

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मैच दुबई में खेला गया. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने भारत को 229 रन का टारगेट दिया. भारत ने ये मैच 6 विकेट जीत लिया. गिल ने शानदार शतकीय पारी से मैच जिताया.

बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही. पहले और दूसरे ओवर में दो खिलाड़ी बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद 35 रन पर बांग्लादेश के 5 खिलाड़ी आउट हो गए. इसके बाद जाकिर और हृदोय ने 150 रन की पार्टनरशिप से पारी को संभाला. जाकिर ने 68 और हृदोय (100) ने शानदार शतक जड़ा. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया और शुरु से ही बांग्लादेश के खिलाड़ियों को कोई मौका नहीं दिया. मोहम्मद शमी ने 5 विकेट झटके. हर्षित राणा को 3 और अक्षर पटेल को 2 विकेट मिले.

भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो पावरप्ले में रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया और ताबड़-तोड़ 41 रन की पारी खेली. इस मैच में कोहली (22) कुछ खास नहीं कर पाए और सस्ते में आउट हो गए. अय्यर (15) और अक्षर (8) ने भी कुछ शोट खेले पर ज्यादा योगदान नहीं दे सके. गिल (101) ने शानदार शतक लगाया. ये गिल के करियर का 8वां शतक है. राहुल ने भी गिल का साथ देते हुए 41 रन की पारी खेली.

A view of the sea
किशन डंडौतिया

गिल ने 125 गेंदों में जड़ा शानदार शतक, ये करियर 8वां शतक है.

A view of the sea
किशन डंडौतिया

भारत को जीत के लिए 32 गेंदों में 9 रन चाहिए.

A view of the sea
किशन डंडौतिया

37 ओवर के खेल के बाद भारत ने 4 विकेच गवाकर 172 रन बना लिए हैं. गिल 74 और राहुल 10 रन बना चुके हैं. जीत के लिए 76 गेंदों में 56 रन चाहिए.

A view of the sea
किशन डंडौतिया

31 ओवर के बाद भारत ने 4 विकेट गवाकर 145 रन बना लिए हैं. गिल 56 और राहुल 1 रन बनाकर क्रीज पर.

A view of the sea
किशन डंडौतिया

भारत का तीसरा विकेट अय्यर के रूप में गिर गया है. अय्यर 15 रन बनाकर आउट हो गए.

किशन डंडौतिया

शूभमन गिल ने पूरा किया अर्धशतक

शुभमन गिल ने 69 गेंदों में फिफ्टी पूरी कर ली है. गिल के वनडे करियर का ये 17वां अर्धशतक हैं. भारत का स्कोर 122-2

किशन डंडौतिया

भारत को लगा दूसरा झटका

विराट कोहली 22 रन बनाकर रिसाद की गेंद पर आउट हो गए. भारत का स्कोर 112-2

किशन डंडौतिया

20 ओवर में भारत ने 1 विकेट गवाकर 101 रन बना लिए हैं. गिल (42) और कोहली (14) रन बनाकर जमे.

किशन डंडौतिया

पावरप्ले में भारत ने 1 विकेट गवाकर 69 रन बनाए.

किशन डंडौतिया

भारत को लगा पहला झटका

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तेज तर्रार 41 रन की पारी खेल कर पवेलियन लौटे. गिल के साथ विरात कोहली क्रीज पर मौैजूद.

किशन डंडौतिया

रोहित शर्मा ने वनडे में 11,000 रन पूरे कर लिए हैं.

किशन डंडौतिया

बांग्लादेश की बल्लेबाजी

तौहीद हृदोय- 100 रन

जाकिर अली- 68 रन

तनजिद हसन- 25 रन

किशन डंडौतिया

भारत की गेंदबाजी

मोहम्मद शमी- 5 विकेट

हर्षित राणा- 3 विकेट

अक्षर पटेल- 2 विकेट

किशन डंडौतिया

भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी से 50 ओवर के भीरत ही बांग्लादेश समेट दिया. भारत को जीत के लिए 229 रन चाहिए. शमी ने शानदार वापसी करते हुए 5 विकेट झटके.

किशन डंडौतिया

शानदार शमी!

किशन डंडौतिया

मोहम्मद शमी ने झटके चार विकेट

शमी ने शानदार वापसी करते हुए चार विकेट झटके हैं. बांग्लादेश ने 8 विकेट गवाकर 216 रन बना लिए हैं. हृदोय 91 रन बनाकर एक छोर संभाले हुए हैं.

किशन डंडौतिया

मोहम्मद शमी ने पूरे किए 200 विकेट

शमी ने 104 वनडे मैचों में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं. वे ऐसा करने वाले दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं. ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के नाम हैं.

किशन डंडौतिया

बांग्लादेश का छठा विकेट गिर चुका है. जाकिर अली 68 रन बनाकर आउट हो गए.

किशन डंडौतिया

41 ओवर नें बांग्लादेश ने 5 विकेट गवाकर 180 रन बना लिए हैं. हृदोय (79) और जाकेर (68) विकेट पर जमे हुए हैं.

किशन डंडौतिया

बांग्लादेश के लिए जाकेर अली और हृदोय ने अर्धशतक पूरे कर लिए है.

किशन डंडौतिया

बांग्लादेश ने 35 ओवर के खेल के बाद 5 विकेट गवाकर 132 रन बना लिए हैं. हृदयोय (48) और जाकेर (49) विकेट पर जमे हुए हैं. भारत के लिए अक्षर ने 2 और शमी-राणा ने एक-एक विकेट निकाले हैं.

किशन डंडौतिया

30 ओवर के खेल के बाद बांगलादेश ने 5 विकेट गवाकर 111 रन बना लिए हैं. हृदयोय (36) और जाकेर (39) विकेट पर जमे हुए हैं.

किशन डंडौतिया

12 ओवर के खेल के बाद बांग्लादेश 5 विकेच गवाकर 50 का आंकड़ा पार कर लिया है.

किशन डंडौतिया

अक्षर पटेल हेट ट्रिक से चूके

अक्षर पटेल ने हसन और रहीम को लगातार दो बॉल पर आउट कर दिया. हैट्रिक बॉल पर कप्तान रोहित शर्मा ने कैच छोड़ दिया और पटेल हेट्रिक से चूक गए.

किशन डंडौतिया

शमी ने दिया तीसरा झटका

भारत की शुरुआत शानदार रही है. मोहम्मद शमी ने मेंहदी हसन मिराज को स्लिप में कैच करा दिया, गिल ने शानदार कैच पकड़ा. बांग्लादेश का स्कोर 27-3

किशन डंडौतिया

राणा ने दिया दूसरा झटका

बांग्लादेश के शुरुआत में ही दो विकेट गिर गए हैं. कप्तान शान्तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.

किशन डंडौतिया

शमी ने दिया पहला झटका

बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही है. पहले ही ओवर में ओपनर सौम्या सरकार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. मोहम्मद शमी ने विकेटकीपर को कैच कराकर आउट किया.

किशन डंडौतिया

बांग्लादेश की प्लेइंग-11

तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान

किशन डंडौतिया

भारत अब लगातार 11 टॉस हार चुका है. जो नीदरलैंड के साथ सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.

किशन डंडौतिया

भारत की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव

किशन डंडौतिया

दुबई में भारत की पहले गेंदबाजी!

किशन डंडौतिया

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है.

किशन डंडौतिया

दुबई में अब तक 13 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें से 9 मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है.

किशन डंडौतिया

दुबई में टीम इंडिया ने अब तक 6 वनडे मैच खेले हैं. ये मैच टीम ने 2018 एशिया कप के दौरान खेले थे. जिनमें से 5 में जीत दर्ज की और एक मैच टाई रहा.

किशन डंडौतिया

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वनडे में 14,000 रन पूरे करने से 37 रन दूर हैं. अगर कोहली इस मुकाम को हासिल कर लेते हैं तो सचिन तेंदुलकर के सबसे तेज 14,000 रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.

किशन डंडौतिया

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वनडे में 12,000 रन बनाने से 12 रन दूर हैं.

किशन डंडौतिया

भारत और बांग्लादेश का हेड टू हेड

कुल मैच- 41

भारत- 32

बांग्लादेश- 8

बेनतीजा- 1

किशन डंडौतिया

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत करेगी. मैच दोपहर 2:30 बजे से शुरु होगा.

Exit mobile version