IND vs ENG 1st Test: लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरशन तेंदुलकर ट्रॉफी का पहला टेस्ट खेला जा रहा है. आखिरी दिन भारत के 371 रनों का पीछा करते हुए, इंग्लैंड ने 4 विकेट गवाकर 267 रन बना लिए हैं. कप्तान स्टोक्स और रूट बल्लेबाजी कर रहे हैं. मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. भारत को जीत के लिए 6 विकेट चाहिए. वहीं, इंग्लैंड को 100 रन चाहिए. फिलहाल बारिश ने खेल को रोक दिया है.
A double-wicket over! 👍 👍
— BCCI (@BCCI) June 24, 2025
Shardul Thakur making merry! 👏 👏
2⃣ good catches – one each by the substitute fielder Nitish Kumar Reddy & then, by Rishabh Pant! 👌 👌
England 4 down as Ben Duckett & Harry Brook depart.
Updates ▶️ https://t.co/CuzAEnAMIW #TeamIndia |… pic.twitter.com/2WoYJK3x7q
सीरीज का पहला टेस्ट अब लगभग पूरी तरह से इंग्लैंड के हाथों में है. एक सेशन का खेल बचा हुआ है और मात्र 102 रन की जरूरत है. अनुभवी स्टोक्स और रूट बल्लेबाजी कर रहे हैं. इंग्लैंड के ओपनर बैन डकेट और जैक क्रॉली ने दिन की शुरुआत से दमदार बल्लेबाजी के दम पर रन चेज को आसान बना दिया है. डकेट ने शानदार 149 और क्रॉली ने 65 रन की पारी खेली. वहीं, भारतीय गेंदबाज लगातार विकेट गिरा पाते हैं तो वापसी संभव है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए चाहिए 350 रन, क्या भारतीय गेंदबाज पलटेंगे बाजी?
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (डब्ल्यू), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टोंग, शोएब बशीर
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इंग्लैंड को जीत के लिए 102 रन चाहिए. फिलहार बारिश ने खेल रोक दिया है.
इंग्लैंड को जीत के लिए 108 रन चाहिए. स्टोक्स और रूट बल्लेबाजी कर रहे हैं.
कृष्णा और ठाकुर ने 2-2 विकेट निकाल कर इंडिया की वापसी करा दि है.
इंग्लैंड को जीत के लिए 174 रन चाहिए. पोप और डकेट बल्लेबाजी कर रहे हैं.
टीम इंडिया को पहली सफलता कृष्णा ने दिला दी है. जैक क्रॉली 65 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए.
लीड्स में बारिश के चलते खेल रोक दिया गया है और पिच पर कवर्स लगाए जा रहे हैं.
आखिरी दिन इंग्लैंड ने 40 ओवर में बिना विकेट गवाए 181 रन बना लिए हैं. डक्कैट (105) और क्रॉली (59) बल्लेबाजी कर रहे हैं. जीत के लिए 190 रन चाहिए.
आखिरी दिन इंग्लैंड ने 30 ओवर में बिना विकेट गवाए 117 रन बना लिए हैं. डक्कैट (64) और क्रॉली (42) बल्लेबाजी कर रहे हैं. जीत के लिए 254 रन चाहिए.
आखिरी दिन इंग्लैंड ने 26 ओवर में बिना विकेट गवाए 108 रन बना लिए हैं. डक्कैट (59) और क्रॉली (42) बल्लेबाजी कर रहे हैं. जीत के लिए 263 रन चाहिए.
आखिरी दिन इंग्लैंड ने 18 ओवर में बिना विकेट गवाए 63 रन बना लिए हैं. डक्कैट (34) और क्रॉली (23) बल्लेबाजी कर रहे हैं. जीत के लिए 308 रन चाहिए.
आखिरी दिन इंग्लैंड ने 12 ओवर में बिना विकेट गवाए 36 रन बना लिए हैं. डक्कैट (16) और क्रॉली (19) बल्लेबाजी कर रहे हैं. जीत के लिए 335 रन चाहिए.
इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रन चाहिए.
