IND vs ENG 1st Test LIVE: आज लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट खेला जा रहा है. एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी में 45 दिनों के भीतर 5 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इंग्लैंड के कप्तान बैन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. पहले मैच में टीम इंडिया के लिए युवा साई सुदर्शन अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे. उन्हें दिग्गज चेतेश्वर पुजारा ने डेब्यू कैप थमाई. भारत ने इंग्लैंड ने आखिरी सीरीज 2007 के दौरे पर जीती थी. अब शुभमन गिल टीम के 18 साल के सूखे को खत्म करना चाहेंगे.
देखें मैच के पल-पल के अपडेट्स…
यशस्वी जायसवाल ने 143 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया है. यह उनके करियर का पांचवा शतक है और इंग्लैंड में पहला शतक है.
48 ओवर के खेल के बाद टीम इंडिया ने 2 विकेट गवाकर 196 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल (87) और शुभमन गिल (57) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
39 ओवर के खेल के बाद इंडिया ने 2 विकेट गवाकर 159 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल (67) और शुभमन गिल (40) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
31 ओवर के खेल के बाद इंडिया ने 2 विकेट गवाकर 113 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल (46) और शुभमन गिल (18) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
इंग्लैंड ने की वापसी
पहले सेशन में भारत ने दो विकेट गवाकर 92 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल 42 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. केएल राहुल 41 रन की पारी खेलकर कार्स का शिकार बन गए. वहीं, सुदर्शन का टेस्ट डेब्यू खास नहीं रहा. साई बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इंग्लैंड के लिए बैन स्टोक्स और ब्राइडन कार्स ने एक-एक विकेट झटके.
डेब्यू मैच में साई सुदर्शन का बल्ला नहीं बोला, युवा बल्लेबाजी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे.
कार्स ने इंग्लैंड को पहली सफलता दिला दी है. केएल राहुल 42 रन का पारी खेलकर पवेलियन लौटे.
21 ओवर के खेल के बाद इंडिया ने बिना विकेट गवाए 77 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल (36) और केएल राहुल (34) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
10 ओवर के खेल के बाद इंडिया ने बिना विकेट गवाए 27 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल (19) और केएल राहुल (8) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
5 ओवर के खेल के बाद इंडिया ने बिना विकेट गवाए 15 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल (11) और केएल राहुल (4) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
पहले मैच में भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी अहमदाबाद प्लेन क्रैश में अपनी जान गंवाने वालों के सम्मान में आज काली पट्टी बांधेंगे.
Both teams will wear black armbands today as a mark of respect for those who lost their lives in the Air India plane crash.
— England Cricket (@englandcricket) June 20, 2025
Out thoughts are with all those affected by the terrible events that took place in Ahmedabad last week 🖤 pic.twitter.com/xojt3zENLZ
पहले मैच में साई सुदर्सन ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया है. भारतीय टीम के लिए 20 जून बड़ा ही खास दिन है. इससे पहले विराट कोहली, सौरभ गांगुली और राहुल ड्रेविड ने भी टेस्ट डेब्यू किया था. तीनों ही दिग्गज ने भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट खेले. अब देखना होगा की साई कैसा प्रदर्सन कर पाते हैं.
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (डब्ल्यू), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टोंग, शोएब बशीर
इंग्लैंड के कप्तान बैन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी.
