IND vs ENG 2nd ODI Live: भारत और इंग्लैंड वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज कटक के बारामती क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने पहले मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. दूसरे मैच में टीम इंडिया की नजरें सीरीज कबजाने पर होंगी. इग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दूसरे मैच में इंग्लैंड ने तीन बदलाव किए हैं. मार्क वुड, गस एटकिंसन और जेमी ओवरटन की टीम में वापसी हुई है. टीम इंडिया में भी दो बदलाव हुए हैं, विराट कोहली की वापसी के साथ वरुण चक्रवर्ती को डेब्यू का मौका दिया गया है.
भारत को लगा पहला झटका
136 के स्कोर पर शुभमन गिल आउट हो गए. औवरटन की गेंद पर 60 रन बनाकर बोल्ड हो गए.
16 ओवर में भारत ने बनाए 127 रन, रोहित 73 और गिल 52 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पावरप्ले में भारत ने बिना विकेट गवाए 77 रन बना लिए हैं.
6.1 ओवर के खेल के बाद फ्लड लाइट में खराबी से रुका मैच.
लय में नजर आ रहे रोहित!
The flick first and then the loft! 🤩
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
Captain Rohit Sharma gets going in Cuttack in style! 💥
Follow The Match ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#teamindia | #indveng | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45 pic.twitter.com/uC6uYhRXZ4
टीम इंडिया ने कि तेज शुरुआत
कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को तेज शुरुआत दी. 3 ओवर में भारत ने 24 रन बना लिए हैं.
कोहली पर होगी नजर
विराट कोहली इस मैच में 94 रन बनाते ही सबसे तेज 14000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.
रवींद्र जडेजा ने जो रूट को इस मैच में आउट करने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में 13वीं वार आउट किया.
भारत को सीरीज जीतने के लिए 50 ओवर में 305 रन बनाने हैं.
305 का दिया लक्ष्य
इंग्लैंड की पारी 304 के स्कोर पर समाप्त हो गई है. रूट 69 और डकेट ने 65 रन की पारियों के बदोलत मेहमान इस स्कोर तक पहुंचे. भारत के लिए जडेजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.
इंग्लैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन
रवींद्र जडेजा ने जो रूट को 69 के स्कोर को पवेलियन भेज दिया है. इसी के साथ 248 के स्कोर पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है.
भारत को मिली चौथी सफलता
हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर को भेजा पवेलियन. बटलर ने खेली 34 रन की पारी.
जो रूट ने 60 गेंदों में फिफ्टी पूरी कर ली है. बटलर 33 रन बनाकर साथ दे रहे हैं.
भारत को मिली तीसरी सफलता
हर्षित राणा ने झटका तीसरा विकेट, हैरी ब्रूक ने 31 रन बनाकर लौटे पवेलियन.
ब्रूक-रूट जमे
27 ओवर के खेल के बाद इंग्लैंड ने 149 रन बना लिए हैं. रूट 27 और ब्रूक 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.
जडेजा ने दिलाई दूसरी सफलता
रवींद्र जडेजा ने भारतीय टीम को दूसरी सफलता दिला दी है. खतरनाक दिख रहे बेन डकेट 65 रन बनाकर आउट हो गए हैं. इंग्लैंड का स्कोर 102-2 है, ब्रूक बल्लेबाजी करने उतरे हैं.
भारत को मिली पहली शुरुआत
वरुण चक्रवर्ती ने डकेट कैच आउट कराके, पहली सफलता दिलाई. जो रूट मैदान पर उतरे.
ओपनर बेव डकेट ने 36 गेंदों में तेज अर्धशतक पूरा कर लिया है.
अक्षर ने छोड़ा कैच
6वें ओवर की आखिरी गेंद पर सॉल्ट ने थर्ड मैन की ओर शोट खेला, बॉल हवा में थी लेकिन अक्षर पटेल के हाथ से गिर गई.
इंग्लैंड की तेज शुरुआत
पांच ओवर में विना विकेट गवाए 38 रन बनाए. फिल सॉल्ट और बेन डकैट क्रीज पर.
कटक के बारामती स्टेडियम में अब तक 10 मैच खेले गए हैं. जिनमें से 4 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. वहीं 6 मैचों में दूसरे बल्लेबाजी करने वाली टीम.
टी20 सीरीज में शानदार गेंदूबाजी करने वाले वरुण चक्रवर्ती डेब्यू करेंगे.
पहले मैच में चोट के चलते बाहर रहे, विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी.
दूसरे मैच में इंग्लैंड की प्लेइंग-11
फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, मार्क वुड, साकिब महमूद
दूसरे मैच में भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती
