Vistaar NEWS

IND vs ENG 3rd ODI: अहमदाबाद में 214 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की टीम, भारत ने 3-0 से जीती एकदिवसीय सीरीज

Shubman Gill

शुभमन गिल

IND vs ENG 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र स्टेडियम में खेला गया. भारत ने इस मैच में इंग्लैंड को 142 रनों से हरा दिया. भारत ने इंग्लैंड को 214 रनों पर समेटकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली है.

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 356 रन का बड़ा स्कोर बनाया. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन शूभमन गिल ने बनाए. गिल ने 112 रन की पारी में 14 चौकों और 3 छक्कों के साथ वनडे करियर का 7वां शतक लगाया. विराट कोहली ने भी 465 दिन बाद वनडे क्रिकेट में फिफ्टी जड़ी. वहीं, अय्यर ने इस सीरीज का दूसरा अर्धशतक लगाते हुए 78 रन की पारी खेली.

देखें तीसरे वनडे के लाइव अपडेट्स…

किशन डंडौतिया

इंग्लैंड को मैच जीतने कि लिए 357 रन चाहिए.

किशन डंडौतिया

इंग्लैंड की पारी शुर करने उतरे फिलिप साल्ट और बेन डकेट

किशन डंडौतिया

भारतीय टीम की पारी समाप्त

भारत ने अहनदाबाद वनडे में बनाए 356 रन, गिल ने बनाए सबसे ज्यादा 112 रन.

किशन डंडौतिया

भारत को लगा छठा झटका

भारतीय टीम को छठा विकेट गिर चुका है. अक्षर पटेल 13 रन बनाकर आउट.

किशन डंडौतिया

भारत को लगा तीसरा झटका

इंग्लैंड के सबसे किफायती गेंदबाद आदिल रशीद ने शुभमन गिल 112 रन पर बोल्ड कर दिया. भारत का स्कोर 3 विकेट गवाकर 226. अय्यर और राहुल क्रीज पर.

किशन डंडौतिया

अय्यर ने जड़ा अर्धशतक

अय्यर ने 43 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. ये अय्यर के वनडे करियर का 20वां अर्धशतक है.

किशन डंडौतिया

शुभमन गिल ने जड़ा शतक

युवा शुभमन गिल ने 95 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया है. ये गिल के वनडे करियर का 7वां शतक है.

किशन डंडौतिया

भारतीय टीम ने 25 ओवर के खेल में 2 विकेट गवाकर 161 रन बना लिए हैं. गिल 84 और अय्यर 15 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

भारतीय टीम ने 15 ओवर के खेल में 1 विकेट गवाकर 94 रन बना लिए हैं. कोहली (39) और गिल (47) बनाके खेल रहे हैं.

किशन डंडौतिया

कोहली-गिल जमे

शुरुआती झटके के बाद गिल (29) और कोहली (26) ने भारतीय पारी को संभालिया है. दोनों के बीच 56 की पार्टनरशिप हो गई है.

किशन डंडौतिया

बाल बाल बचे कोहली!

7वें ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली रन आउट होने से बचे. कोहली सीधा शोट खेलकर, रन भागे और फील्डर ने थ्रो किया. कोहली समय रहते क्रीज पर पहुंच गए.

किशन डंडौतिया

भारत को लगा पहला झटका

पिछले मैच में शतक लगाने वाले कप्तान रोहित शर्मा 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

किशन डंडौतिया

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

किशन डंडौतिया

भारतीय टीम ने तीसरे वनडे में तीन बदलाव किए हैं. जडेजा, चक्रवर्ती और शमी की जगह सुंदर, अर्शदीप और कुलदीप को मौैका दिया गया है.

किशन डंडौतिया

तीसरे वनडे में इंग्लैंड की टीम

फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), टॉम बैंटन, लियाम लिविंगस्टोन, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, मार्क वुड, साकिब महमूद

किशन डंडौतिया

तीसरे वनडे में भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह

Exit mobile version