Vistaar NEWS

IND vs ENG 4th Test: पहले दिन टी तक भारत ने बनाए 149 रन, जायसवाल ने जड़ी फिफ्टी

Yashasvi Jaiswal and KL Rahul

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल (फोटो-BCCI)

IND vs ENG 4th Test: आज मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरशन तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है. चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारत ने पहले दिन टी तक 3 विकेट गवाकर 149 रन बना लिए हैं. साई सुदर्शन और ऋष्भ पंत बल्लेबाजी कर रहे हैं.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंदिया को राहुल और जायसवाल की जोड़ी ने दमदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 94 रन की पार्टनरशिप हुई. राहुल ने 46 और जायसवाल ने 58 रन की दमदार पारी खेली. इसके साथ ही वे पिछले 50 साल में इस मैदान पर फिफ्टी लगाने वाले पहले भारतीय ओपनर बन गए हैं. इंग्लैंड के लिए डॉसन, स्टोक्स और वोक्स ने एक-एक विकेट झटके.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर में अंशुल कंबोज को मिला मौका, भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 318वें खिलाड़ी बने

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर

किशन डंडौतिया

पहले दिन भारत ने 3 विकेट गवाकर 150 रन बना लिए हैं. साई (26) और पंत (4) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

8 साल बाद टेस्ट में वापसी कर रहे लियाम डॉसन ने इंग्लैंड को दूसरी सफलता दिला दी है. उन्होंने खतरनाक दिख रहे यशस्वी जायसवाल को 58 रन पर पवेलियन भेज दिया है.

किशन डंडौतिया

पहले दिन 40 ओवर के खेल के बाद भारत ने एक विकेट गवाकर 120 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल (58) और साई सुदर्शन (13) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

पहले दिन 37 ओवर के खेल के बाद भारत ने एक विकेट गवाकर 114 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल (55) और साई सुदर्शन (10) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

यशस्वी जायसवाल ने 96 गेंदों में फिफ्टी पूरी कर ली है. उन्होंने अब तक अपनी पारी में 6 चौके और एक छक्का जड़ा है.

किशन डंडौतिया

भारत को मैनचेस्ट टेस्ट में पहला झटका लग गया है. केएल राहुल को 46 रन पर क्रिस वोक्स ने शिकार बना लिया है.

किशन डंडौतिया

पहले दिन लंच तक भारत ने बिना विकेट गवाए 78 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल (36) और केएल राहुल (40) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

पहले दिन 23 ओवर के खेल के बाद भारत ने बिना विकेट गवाए 59 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल (20) और केएल राहुल (37) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

पहले दिन 18 ओवर के खेल के बाद भारत ने बिना विकेट गवाए 52 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल (18) और केएल राहुल (32) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

पहले दिन 15 ओवर के खेल के बाद भारत ने बिना विकेट गवाए 43 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल (13) और केएल राहुल (28) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

पहले दिन 9 ओवर के खेल के बाद भारत ने बिना विकेट गवाए 25 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल (8) और केएल राहुल (15) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

पहले दिन 6 ओवर के खेल के बाद भारत ने बिना विकेट गवाए 18 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल (8) और केएल राहुल (8) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

पहले दिन 3 ओवर के खेल के बाद भारत ने बिना विकेट गवाए 9 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल (4) और केएल राहुल (5) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज

किशन डंडौतिया

चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

किशन डंडौतिया

मैनचेस्ट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद खराब है. टीम ने इस मैदान पर अब तक 9 मैच खेले हैं और एक भी जीत दर्ज नहीं की है. भारत ने यहां आखिरी मैच 1990 में खेला था.

किशन डंडौतिया

चौथे टेस्ट के लिए भारत की संभावित टीम

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋष्भ पंत, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर

किशन डंडौतिया

मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, लियाम डॉसन

किशन डंडौतिया

चौथे टेस्ट में सीरीज बचाने उतरेगी टीम इंडिया!

Exit mobile version