IND vs ENG 5th Test LIVE: आज लंडन के ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है. तीन दिन के खेल के बाद इंग्लैंड ने 1 विकेट गवाकर 51 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड अब 324 रन से पीछे है. ओपनर बैन डकैट क्रीज पर जमे हुए हैं. भारत ने दूसरी पार में जायसवाल के शतक के दम पर 396 रन का स्कोर बनाया. मेजबान अगर आखिरी टेस्ट को जीतने या ड्रॉ करा लेते हैं तो सीरीज अपने नाम कर लेंगे. वहीं भारत को सीरीज जीतने के लिए ओवल टेस्ट जीतना होगा.
देखें मैच के पल-पल के अपडेट्स…
चौथे दिन इंग्लैंड ने लंच तक 3 विकेट गवाकर 164 रन बना लिए हैं. रूट (23) और ब्रूक (38) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
इंग्लैंड को जीत के लिए 211 रन की जरूरत है.
चौथे दिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 3 विकेट गवाकर 162 रन बना लिए हैं. रूट (23) और ब्रूक (37) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
चौथे दिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 3 विकेट गवाकर 121 रन बना लिए हैं. रूट (16) और ब्रूक (7) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
चौथे दिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 2 विकेट गवाकर 83 रन बना लिए हैं. रूट (3) और पोप (13) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अंशुल कंबोज, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (डब्ल्यू), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टोंग्यू
