Vistaar NEWS

IND vs ENG 5th Test: डेब्यू मैच में देवदत्त पडिक्कल ने जड़ा अर्धशतक, भारत ने इंग्लैंड पर बनाई 255 रनों की बड़ी बढ़त

IND vs ENG 5th Test

देवदत्त पडिक्कल ने जड़ा अर्धशतक

IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है. दूसरे दिन स्टम्प तक भारत ने आठ विकेट के नुकसान पर 473 रन बना लिए हैं. वहीं, अपने डेब्यू मैच में देवदत्त पडिक्कल ने अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 83 गेंदों में 50 रन पूरे किए. बता दें कि देवदत्त ने सरफराज खान के साथ मिलकर 97 रनों की पार्टनरशिप की.

जानकारी के मुताबिक, देवदत्त पडिक्कल ने 103 गेंदों में 65 रन बनाए. उन्हें शोएब बशीर ने क्लीन बोल्ड किया. वहीं, सरफराज खान 60 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हो गए. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया. शर्मा का शतक 154 गेंदों पर आया जबकि शुभमन गिल ने 137 गेंदों पर शतक पूरा किया. बता दें कि लंच के बाद शर्मा (103) और शुभमन गिल (110) आउट हो गए. पहली पारी के आधार पर भारत की लीड 255 रनों की हो चुकी है.

ये भी पढ़ेंः मुनव्वर फारुकी ने झटका सचिन तेंदुलकर का विकेट, देखें कैसे किया ‘क्रिकेट के भगवान’ को आउट

शोएब बशीर ने झटके 4 विकेट

इंग्लैंड टीम के स्पिनर शोएब बशीर के हाथों अबतक चार सफलता लगी है. उन्होंने यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को वापस पवेलियन भेजा है. वहीं, बेन स्टोक्स ने रोहित शर्मा, जेम्स एंडरसेन ने शुभमन गिल और टॉम हार्टले ने रवींद्र जडेजा व रविचंद्रन अश्विन को आउट किया.

इंग्लैंड के लिए किसने कितने रन बनाए

जैक क्राउली ने 79 रन, बेन डकेट ने 27 रन, ओली पोप ने 11 रन, जो रूट ने 26 रन, जॉनी बेयरस्टो ने 29 रन, बेन स्टोक्स (0), बेन फोक्स ने 24 रन, टॉम हार्टले ने 6 रन, मार्क वुड (0), जेम्स एंडरसन (0) और शोएब बशीर ने 11 रन बनाए हैं. एक्सट्रा- 5 रन

ये भी पढ़ेंः IPL 2024 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद का बड़ा ऐलान, पैट कमिंस को बनाया टीम का कप्तान

धर्मशाला टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

इंग्लैंडः जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, मार्क वुड, शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन.

Exit mobile version