IND vs ENG 5th Test LIVE: आज लंडन के ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट खेला जाएगा. सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड 2-1 की लीड के साथ आगे चल रही है. अब इस आखिरी मैच में टीम इंडिया की नजरें जीत पर होगी. आखिरी मैच से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. बेन स्टोक्स कंधे की चोट के चलते मैच से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह ओली पोप टीम की कमान संभालेंगे.
देखें मैच के पल-पल के अपडेट्स…
टीम इंडिया ने 29 ओवर के खेल के बाद 3 विकेट गवाकर 85 रन बना लिए हैं. साई सुदर्शन और करुण नायर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
पहले दिन टीम इंडिया ने 3 विकेट गवाकर 83 रन बना लिए हैं. सुदर्शन (28) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
ओवल में बारिश ने खेल रोक दिया है. अगर बारिश रुकती है तो साढ़े 7 बजे से मैच शुरु होगा.
पहले दिन लंच तक टीम इंडिया ने 2 विकेट गवाकर 72 रन बना लिए हैं. गिल (15) और सुदर्शन (25) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
टीम इंडिया ने पहले दिन 9 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट गवाकर 33 रन बना लिए हैं. साई सुदर्शन (5) और केएल राहुल (13) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
ओवल टेस्ट में भारत को पहला झटका लग गया है. यशस्वी जायसवाल केवल 2 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं.
टीम इंडिया ने पहले दिन 3 ओवर के खेल के बाद बिना विकेट गवाए 10 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल (2) और केएल राहुल (7) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 15वीं बार टॉस हारा है. कप्तान शुभमन गिल इस सीरीज के सभी 5 टॉस हार गए हैं.
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (डब्ल्यू), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टोंग्यू
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अंशुल कंबोज, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबादजी का फैसला किया है.
भारत की संभावित टीम: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा/अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जैमी ओवरटन, जोश टंग
