IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारत 2-1 से आगे है और राजकोट टेस्ट में मिली 434 रनों की बड़ी हार के बाद इंग्लैंड की उड़ान को एक बड़ा झटका लगा है. हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने 190 रनों से पिछड़ने के बाद वापसी की थी और भारत को 28 रनों से हराया था. पहले टेस्ट में मिली इस अप्रत्याशित हार के बाद भारत ने वापसी करते हुए विशाखापत्तनम और राजकोट टेस्ट जीत लिया है जिसके बाद इंग्लैंड की चारों तरफ आलोचना भी हो रही है. इंग्लैंड के इस खराब प्रदर्शन के बाद उनके कप्तान बेन स्टोक्स के गेंदबाजी करने की खबर इंग्लैंड खेमे को थोड़ी सी राहत दे सकती है.
जून 2023 से है गेंदबाजी से दूर
बेन स्टोक्स जून 2023 से ही गेंदबाजी नहीं की है और वो बतौर बल्लेबाज ही इंग्लैंड के लिए खेल रहे हैं. पिछले साल बेन स्टोक्स के बाएं घुटने की सर्जरी हुई थी जिसके बाद से ही उन्होंने गेंदबाजी छोड़ी हुई है. बेन स्टोक्स की गेंदबाजी में वापसी के संकेत पर इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैकलम ने अपनी खुशी जाहिर की और कहा, ‘ बेन स्टोक्स बहुत स्मार्ट क्रिकेटर है और वो तब तक गेंदबाजी नहीं करेंगे जब तक कि वो पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हो जाते.’
इंग्लैंड को हो सकता है फायदा
अगर बेन स्टोक्स इंग्लैंड के लिए बतौर ऑलराउंडर खेलते हैं तो उससे इंग्लिश टीम के कॉम्बिनेशन को काफी फायदा हो सकता है. इंग्लैंड के पास मार्क वुड और जेम्स एंडरसन के रूप में दो काबिल तेज गेंदबाज पहले से ही मौजूद है और अगर ऐसे में बेन स्टोक्स भी गेंदबाजी करना शुरू कर देते हैं, इंग्लैंड एक सही संतुलन और सही संयोजन ढूंढ सकती है.
पिछड़ रही है इंग्लिश टीम
इंग्लिश टीम पहले से इस सीरीज में 2-1 से पीछे है और उनकी बैजबॉल अप्रोच के कारण उन्हें बहुत आलोचना भी झेलनी पड़ रही है. इंग्लैंड की टीम के वापसी की चाबी बेन स्टोक्स के हाथ में है और अगर इंग्लिश टीम यहां से वापसी करना चाहती है तो बेन स्टोक्स को गेंद और बल्ले दोनो से ही कमाल दिखाना होगा.